मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore IIT में नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शुरू होंगे 10 नए कोर्स, एमटेक और बीटेक में बढ़ी इतनी सीटें

आईआईटी इंदौर 10 नए कोर्स शुरू करने की तैयारी में है. इसमें 4 नए बीटेक के कोर्स हैं और 6 नए एमटेक के प्रोग्राम हैं, जो नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शुरू होंगे. इन पाठ्यक्रमों में केमिकल इंजीनियरिंग, गणित और कंप्यूटिंग, इंजीनियरिंग भौतिकी और अंतरिक्ष विज्ञान शामिल हैं.

इंदौर आईआईटी नए कोर्स
Indore IIT new courses

By

Published : Apr 6, 2023, 7:30 PM IST

इंदौर।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) इंदौर में नवीन शैक्षणिक सत्र से छात्रों को नए कोर्स में प्रवेश मिल सकेगा. आईआईटी इंदौर नए शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में 4 नए बीटेक और 6 नए एमटेक के कोर्स शुरू करने जा रहा है. बीटेक के नये कोर्स में केमिकल इंजीनियरिंग, गणित और कंप्यूटिंग, इंजीनियरिंग भौतिकी और अंतरिक्ष विज्ञान इत्यादि शामिल हैं. इसमें प्रत्येक में कुल 120 सीटें हैं.

एमटेक के कोर्स में होंगी 75 सीटें:नया एमटेक प्रोग्राम कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, वॉटर क्लाइमेट एंड सस्टेनेबिलिटी, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, एप्लाइड ऑप्टिक्स एंड लेजर टेक्नोलॉजी, स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग और डिफेंस टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ पेश किए जाएंगे. इनमें प्रत्येक में कुल 75 सीटें होंगी. इसके अलावा, स्पेस इंजीनियरिंग, थर्मल एनर्जी सिस्टम और इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी में मौजूदा एमटेक प्रोग्राम में सीटें बढ़ाकर 10 कर दी गई हैं.

नए कोर्स की तैयारी:आईआईटी इंदौर ने निदेशक प्रोफेसर सुहास एस. जोशी ने कहा कि, संस्थान लगातार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत ट्रांसलेशनल लर्निंग कौशल विकास और नए कार्यक्रमों की कई-नई अवधारणाओं को पेश कर रहा है. इन पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए संकाय की भर्ती और बुनियादी ढांचे का विकास पहले से ही चल रहा है. पाठ्यक्रम उद्योग और भविष्य की प्रौद्योगिकी की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं. पाठ्यक्रम अंतर-अनुशासनात्मक हैं. छात्रों को विभिन्न अत्याधुनिक क्षेत्रों में अनुभव प्राप्त होगा.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

इन कोर्सों की बढ़ी सीटें:आईआईटी इंदौर द्वारा नए कोर्स शुरू करने के साथ-साथ वर्तमान में संचालित स्पेस इंजीनियरिंग थर्मल एनर्जी सिस्टम और इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी में मौजूदा एमटेक प्रोग्राम में सीटें बढ़ाकर 10 कर दी गई हैं. कोर्स व सीटों की जानकारी के लिए छात्र संस्थान की वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं. किसी भी प्रश्न के लिए आईआईटी इंदौर के शैक्षणिक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details