मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में अनलॉक हुआ लॉकडाउन, बेवजह बाहर घूम रहे लोग - इंदौर में कोरोना मरीज

कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में लॉकडाउन को बढ़ा दिया है, बावजूद इसके इंदौर शहर में लोग घरों से बेवजह बाहर निकल रहे हैं.

lock down is not being following
बेवजह निकल रहे लोग

By

Published : Apr 15, 2020, 2:37 PM IST

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई 2020 तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है, बावजूद इसके इंदौर शहर में लोग बेवजह बाहर घूम रहे हैं, जबकि इंदौर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ये संख्या 550 के करीब पहुंच चुकी है. जहां पहले लॉकडाउन पर पुलिस ने सख्ती बरती थी, दूसरी बार लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है.

बड़ा गणपति रीगल चौराहा व अन्य जगहों पर लोगों का आना-जान सामन्य हो गया है. यहां ड्यूटी पर तौनात पुलिस भी लापरवाही बरती रही है. हालांकि ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो पुलिसकर्मी अलर्ट हुए और वाहन चालकों से पूछताछ शुरू कर दी.

लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. अगर सख्ती से पालन नहीं करवाया गया तो ये एक खतरे की बात होगी. कलेक्टर व डीआईजी कोरोना की रोकथाम की बात करते हैं, लेकिन किसी तरह सख्ती नहीं बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details