मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रूपमती की तरह अब आप भी कर सकेंगे मां नर्मदा के दर्शन, दोहराया जाएगा इतिहास - नर्मदा नदी कहां है

वन विभाग ने रूपमती महल (Roopmati Palace) से नर्मदा दर्शन के लिए यहां हाईटेक दूरबीन (High tech telescope) लगाने का फैसला किया है, जिससे कि देश और दुनिया भर से आने वाले सैलानी रानी रूपमती के किले से नर्मदा नदी के दर्शन कर सकें.

roopmati palace
रूपमती महल

By

Published : Sep 24, 2021, 6:58 AM IST

इंदौर।प्रदेश में परमार वंश (Parmar Dynasty) के गौरवशाली अतीत की विरासत में रानी रूपमती (Queen Roopmati) का संकल्प एक बार फिर दोहराया जाएगा. मान्यता है कि रानी रूपमती यहां स्थित अपने किले से जब तक नर्मदा नदी (Narmada River) के दर्शन नहीं कर लेतीं थीं. तब तक अन्न-जल ग्रहण नहीं करती थीं. राज्य शासन के वन विभाग ने अब इसी मान्यता को साकार करने के लिए रूपमती महल (Roopmati Palace) से नर्मदा दर्शन के लिए यहां हाईटेक दूरबीन (High tech telescope) लगाने का फैसला किया है, जिससे कि देश और दुनिया भर से आने वाले सैलानी रानी रूपमती के किले से नर्मदा नदी के दर्शन कर सकें.

नर्मदा नदी के दर्शन के बाद अन्न ग्रहण करतीं थी रानी रूपमती
दरअसल करीब 2000 साल से परमार, सुल्तान और पवार रियासत काल की धरोहर रहा मांडव अभी सिटी ऑफ जॉय (City of Joy) के नाम से जाना जाता है. यहां स्थित रानी रूपमती और बाज बहादुर (Roopmati and Baaz Bahadur Love Story) के प्रेम प्रसंग के साथी रानी रूपमती का वह संकल्प भी खासा चर्चित है, जिसमें माना जाता है कि रानी रूपमती जब तक अन्न-जल ग्रहण नहीं करती थीं, जब तक वह सुबह स्नान के बाद यहां से किसी दौर में स्पष्ट दिखने वाली नर्मदा नदी के दर्शन नहीं कर लेतीं थीं.

मां नर्मदा के दर्शन के हिसाब से बनवाया गया था महल
यही वजह रही कि यहां रानी रूपमती के दर्शन के लिहाज से महल बनवाया गया था, जो आज भी उनके संकल्प की धरोहर है. हाल ही में राज्य शासन एवं पुरातत्व विभाग (MP Archeological Department) द्वारा यहां देखरेख की नए सिरे से तैयारी की गई है. इसके अलावा अब वन विभाग ने यहां एक ऐसा हाईटेक दूरबीन लगाने का फैसला किया है, जिसके जरिए रानी रूपमती महल से नर्मदा नदी के दर्शन हो सकेंगे. आज इस आशय की जानकारी वन मंत्री विजय शाह (Forest Minister Vijay Shah) ने इंदौर में दी गई.

रूपमती महल पर हाईटेक दूरबीन लगवाएगा वन विभाग
वन मंत्री ने बताया कि मांडव का रूपमती महल और अन्य इमारतें यहां की गौरवशाली इतिहास की गवाह हैं. मुगल काल से ही मांडव पर्यटन केंद्र (Mp Center of attraction) रहा है. उन्होंने बताया कि यहां की रानी रूपमती की मान्यता को साकार करने के लिए रानी रूपमती महल स्थित साइट का निरीक्षण किया गया है. इसके अलावा स्थल चयन के पश्चात यहां एक ऐसा हाईटेक दूरबीन लगाया जा रहा है, जिसके जरिए यहां आने वाले पर्यटक भी रानी रूपमती महल से नर्मदा नदी के दर्शन कर सकेंगे.

वन मंत्री विजय शाह ने दी जानकारी
विजय शाह ने बताया मांडव में रानी रूपमती महल पर ही रोप-वे लगाया जा रहा है. इसके अलावा यहां स्थित जीवाश्म पार्क (fossil park) को भी नए सिरे से संवारा जा रहा है. वन विभाग की कोशिश है कि आगामी कुछ समय में मांडव के रखरखाव के साथ ही उसके गौरवशाली इतिहास को भी सहेज कर रखा जाए.

कभी कोहरा तो कभी रिमझिम फुहार, पर्यटकों का मन मोह रहा हरियाली में लिपटा मांडू

अफ्रीकन चीते लाने अफ्रीका जाएगा वन विभाग का दल
राज्य शासन का वन विभाग जल्दी अफ्रीकन चीते (african cheetah) लाने जा रहा है, जो कूनो अभ्यारण में छोड़े जाएंगे वन विभाग के मंत्री विजय शाह के अनुसार, अफ्रीका से चीता लाने के लिए वन विभाग का एक दल इसी माह अफ्रीका जा रहा है. जहां से औपचारिक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद चीते लाए जाएंगे, जिन्हें कूनो अभयारण्य में छोड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details