मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जाल में शिकारी! रहवासी इलाके में शिकार की तलाश में तेंदुए का तांडव - इंदौर न्यूज

रहवासी इलाके में घुसे तेंदुए का सफल रेस्क्यू कर लिया गया. यह तेंदुआ बुधवार देर रात शहर के एक फार्महाउस में दिखाई दिया था. जिसके बाद बुधवार को चले रेस्क्यू को देर रात अंधेरा होने के कारण रोक दिया गया. गुरुवार सुबह तक तेंदुआ सेंधवा शहर के रहवासी इलाके में पहुंच चुका था. यहां पर रेस्क्यू टीम ने जाल बिछाकर तेंदुए को पकड़ लिया.

Rescue team caught leopard
रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को पकड़ा

By

Published : Mar 11, 2021, 4:32 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 6:25 PM IST

इंदौर।खंडवा रोड स्थित झाबुआ फार्महाउस में बुधवार को रात्री में तेंदुए को देखे जाने के बाद से लगातार उसे पकड़ने का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था. बुधवार देर रात अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया. रेस्क्यू टीम ने गुरुवार सुबह फिर से शुरू रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. हालांकि इस दौरान तेंदुआ रहवासी इलाके में पहुंच चुका था. वहां पर उसने तीन लोगों को भी घायल कर दिया. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक अन्य कर्मचारी भी घायल हुआ है. रेस्क्यू टीम मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ने में कामयाब हो गई है.

रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को पकड़ा
  • बुधवार को घुसा था तेंदुआ

इंदौर के नजदीक रहवासी इलाके में बुधवार को अचानक से एक तेंदुआ आ गया था. इस पूरे मामले की सूचना वन विभाग को लगी, तो वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और तेंदुए को रेस्क्यू करने की कोशिश की. लेकिन काफी जद्दोजहद करने के बाद भी बुधवार शाम तक तेंदुआ विभाग की पकड़ में नहीं आया. रात अधिक हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया था. गुरुवार सुबह से रेस्क्यू टीम ने दौबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और दोपहर तक तेंदुए को पकड़ लिया.

जबलपुर : रहवासी इलाके में घुसा तेंदुआ, लोगों में दहशत का माहौल

  • एक वन विभाग कर्मचारी और 3 लोग घायल

तेंदुआ गुरुवार सुबह इंदौर के लिम्बोदी इलाके में रहवासी लोगों के बीच घुस गया था. इस दौरान तेंदुए ने निर्माणाधीन बिल्डिंग के चौकीदार के परिवार पर भी हमला किया और वहां पर 3 लोगों को घायल कर दिया. तेंदुए को पकड़ने की मशक्कत के दौरान वन विभाग के कर्मचारी को भी तेंदुए का शिकार होना पड़ा और वह भी तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में घायल हो गया. जिसके बाद वन विभाग को अपनी योजना बदलनी पड़ी और फिर तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाना पड़ा.

  • 3 जालों की लेयर के बाद गिरफ्त में आया तेंदुआ

तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग और चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने 3 लेयर के जाल बिछाए. तेंदुआ एक निर्माणाधीन मकान के कोने में घुसा हुआ था. जिसके बाद उसे वहीं घेरकर पकड़ने की योजना बनाई गई. लगभग 3 घंटे जाल बिछाने के बाद तेंदुए को नशीला इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया. उसके बाद पिंजरे में डालकर चिड़ियाघर ले जाया गया. यहां पर तेंदुए का प्राथमिक इलाज किया जाएगा और उसके बाद तेंदुए को वन सीमा क्षेत्र में वापस छोड़ दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 11, 2021, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details