इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना इलाके में चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने सूने घर को निशाना बनाते हुए नकदी सहित लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. वहीं बताया जा रहा है कि जब इलाके के कुत्ते भौंकने लगे, तो चोरों ने उन पर भी धारदार हथियार से हमला किया, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के माल पर किया हाथ साफ - Theft incident in Dwarkapuri
इंदौर में एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए दो बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दरअसल, द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के गणेश शंकर नगर में रहने वाले कमलेश रक्षाबंधन के त्यौहार पर शामिल होने के लिए सुबह चार बजे अपने घर से गांव के लिए रवाना हुए थे. वह इंदौर से करीब 40 किलोमीटर दूर पहुंचे ही थे कि पड़ोसियों ने घर में चोरी होने की सूचना फोन पर दी. जिसकी जानकारी लगते ही कमलेश वापस घर पहुंचे. जहां देखा कि चोरो ने घर में रखे नकदी, जेवरात सहित लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया.
घर पास ही रहने वाले एक शख्स ने बताया कि उसने दो पहिया वाहन पर सवार होकर आए दो बदमाशों को देखा था. जो कि कुत्ते भौंकने पर उन्हे भगा रहे थे. साथ ही उन पर धारदार हथियार से हमला भी किया था. इस शख्स ने चोरों को भागते हुए भी देखा है. युवक का कहना है कि चोरों के हाथ में तलवार भी थी. चोर जब भाग रहे थे, उस वक्त मोहल्ले के एक पालतू कुत्ते ने उन पर भौंकना शुरू किया, तो चोरों ने कुत्ते पर तलवार से हमला किया और भाग खड़े हुए. फिलहाल घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है.