मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहरों के विकास में नागरिकों की भागीदारी के लिए गठित हो एडवाइजरीः कमलनाथ

शहर के विकास के लिये 50 वर्ष के विजन डाक्युमेंट बनाने संबंधी कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह शहरों के विकास में नागरिकों की भागीदारी रहेगी.

कमलनाथ, सीएम, एमपी

By

Published : Sep 14, 2019, 10:15 PM IST

इंदौर। अब शहरों के विकास के लिए तैयार होने वाली विकास योजना में नागरिकों की भी भागीदारी होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नगरीय प्रशासन विभाग को जरूरी निर्देश दिए हैं. सीएम कमलनाथ ने नगरीय प्रशासन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मास्टर प्लान तैयार करने के पहले संबंधित शहर की एडवाइजरी गठित की जाए.

शहरों के विकास पर कमलनाथ का बयान

सीएम कमलनाथ अभ्यास मंडल द्वारा आयोजित शहर विकास के लिये 50 वर्ष के विजन डाक्युमेंट बनाने के संबंध में आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि शहरों के विकास के लिये गंभीर चिंतन होना चाहिए. इस दौरान उन्होंने इंदौर को मेट्रो पॉलिटीन सिटी के रूप में विकसित करने की बात भी कही है.

सीएम कमलनाथ ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के भौतिक विस्तार होने पर जनसंख्या एवं आवश्यकता के अनुरूप अधोसंरचना का विकास भी करना होगा. कमलनाथ ने कहा कि शहरी क्षेत्रों का सतत संतुलित एवं समेकित विकास राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता है. हालांकि शहरीकरण का प्रबंधन बड़ी चुनौती है. इस चुनौती का सामना सामुहिक प्रयासों एवं समन्वित कार्ययोजना के माध्यम से हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details