मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Night Culture: कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में बढ़ते नाइट व पब कल्चर पर उठाए सवाल - नाइट व पब कल्चर पर आपत्ति

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में बढ़ते नाइट व पब कल्चर पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि ऐसा नाइट कल्चर स्वीकार नहीं है, जिसमें नशाखोरी को बढ़ावा मिलता हो. उन्होंने कहा कि वह हर प्रकार के नशे के विरोधी हैं. इस बारे में पुलिस कमिश्रर से चर्चा की जाएगी.

Indore Night Culture
कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में बढ़ते नाइट व पब कल्चर पर उठाए सवाल

By

Published : Apr 24, 2023, 6:08 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 1:39 PM IST

कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में बढ़ते नाइट व पब कल्चर पर उठाए सवाल

इंदौर।भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती द्वारा शराब के खिलाफ छेड़े गए अभियान के बाद उनके समर्थक कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के नाइट कल्चर पर आपत्ति जताई है. दरअसल, हाल ही में आईटी कंपनी एवं स्टार्टअप की मांग के मद्देनजर इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाइट कल्चर की सौगात दी है. हालांकि अब शहर में बढ़ती नशाखोरी एवं अश्लीलता के मद्देनजर नाइट कल्चर का खुलकर विरोध किया जा रहा है. इधर, कांग्रेस ने विजयवर्गीय की इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि ये मुहिम उमा भारती की शराबबंदी मुहिम जैसी नहीं होनी चाहिए.

आपदा प्रबंधन व ट्रैफिक को लेकर बैठक :सोमवार को इंदौर की रेसीडेंसी कोठी पर आपदा प्रबंधन, फायर और शहर के ट्रैफिक को लेकर आयोजित बैठक में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सालों पहले से नाइट कल्चर इंदौर शहर की शान रही है. जहां पर देर रात तक सराफा खुला रहता है, लेकिन आज का जो नाइट कल्चर है, उसमें युवा नशे की ओर जा रहे हैं. उस पर हमें विचार-विमर्श कर के नशे पर रोक लगाना चाहिए. विजयवर्गीय ने इंदौर में बिक रहे ड्रग्स को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस पर लगाम कसना जरूरी है.

विजयवर्गीय ने शहर के कई मुद्दे उठाए :विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर शहर में हाईराइज बिल्डिंग बन रही हैं. इनमें सुरक्षा उपकरणों के साथ ही अन्य क्या इंतजाम हैं. ये देखा जाना चाहिए. इसके साथ ही क्या नए फायर स्टेशनों को और आगे बढ़ाने की जरूरत है तो साथ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में कैसे सुधार लिया जाए. इन मुद्दों पर मंथन की जरूरत है. विजयवर्गीय ने कहा कि जरूरत पड़ने पर शहर के नेता भी समय-समय पर ट्रैफिक संभालेंगे और लोगों को जागरुक करेंगे.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस ने सशर्त किया समर्थन :इधर, कांग्रेस ने कहा है कि यदि विजयवर्गीय उमाभारती के साथ मिलकर नशाखोरी के खिलाफ़ अभियान चलाएं तो कांग्रेस का पूर्ण समर्थन रहेगा. कांग्रेस के प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा कि उमा भारती ने भी महज़ अहातों के बंद होने से ही अपना अभियान समेट लिया. इस प्रकार का अभियान ना होकर पूर्ण नशाबंदी का अभियान हो. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराब के खिलाफ पहले से मुहिम चला रही हैं और विजयवर्गीय को इस अभियान में खुलकर उनका साथ देते हुए राज्य सरकार को घेरना चाहिए.

Last Updated : Apr 25, 2023, 1:39 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details