मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय ने शिवसेना पर कसा तंज, कहा- बाला साहब ने कहा था सोनिया गांधी के सामने हिजड़े झुकते हैं - सुभाष चंद्र बोस

कैलाश विजयवर्गीय ने शिवसेना को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने इंदौर में आयोजित एक समारोह में शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाला साहब ठाकरे के बयान के आधार पर शिवसेना की तुलना किन्नर से कर दी है.

kailash-vijayvargiya-attack-shivsena
कैलाश विजयवर्गीय ने शिवसेना पर कसा तंज

By

Published : Nov 26, 2019, 12:51 PM IST

इंदौर। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी राजनैतिक गतिरोध के बीच भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शिवसेना को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने इंदौर में आयोजित एक समारोह में शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाला साहब ठाकरे के बयान के आधार पर शिवसेना की तुलना किन्नर से कर दी है.


इंदौर के पितृ पर्वत पर विशालकाय हनुमान जी की प्रतिमा अनावरण को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे थे. इस दौरान महाराष्ट्र में सियासी संग्राम को लेकर विजयवर्गीय बोले महाराष्ट्र की जनता ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली भाजपा को वोट दिया है. हमारा गठबंधन पहले शिवसेना से था, लेकिन अब उन्हें एनसीपी ने सर्मथन दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा वाला सीएम ही मुख्यमंत्री बना है.

कैलाश विजयवर्गीय ने शिवसेना पर कसा तंज


वहीं शरद पवार के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि ये वही शरद पवार हैं जो कांग्रेस से अलग हुए और फिर कांग्रेस से हाथ मिला लिया. शिवसेना के जनक बाला साहब ठाकरे ने कहा था कि हिजड़े सोनिया गांधी के सामने झुकते हैं और आज उद्धव ठाकरे ही कांग्रेस के साथ खड़े हैं.


ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्टेटस बदलने पर कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कस्ते हुए कहा कांग्रेस में शुरू से गुटबाजी चल रही है. कांग्रेस में कोई विचारधारा नहीं है. कांग्रेस सत्ता प्राप्त करने का संगठन है. सत्ता मिलते ही झगड़ने लगते हैं, सिंधिया भी वही कर रहे हैं. आजादी के पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस और गांधीजी के गुट थे तो आजादी के बाद भी कांग्रेस में गुटबाजी का सिलसिला जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details