इंदौर। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी राजनैतिक गतिरोध के बीच भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शिवसेना को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने इंदौर में आयोजित एक समारोह में शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाला साहब ठाकरे के बयान के आधार पर शिवसेना की तुलना किन्नर से कर दी है.
इंदौर के पितृ पर्वत पर विशालकाय हनुमान जी की प्रतिमा अनावरण को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे थे. इस दौरान महाराष्ट्र में सियासी संग्राम को लेकर विजयवर्गीय बोले महाराष्ट्र की जनता ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली भाजपा को वोट दिया है. हमारा गठबंधन पहले शिवसेना से था, लेकिन अब उन्हें एनसीपी ने सर्मथन दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा वाला सीएम ही मुख्यमंत्री बना है.