मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर बनेगा धार्मिक स्थलों और लोक पर्वों का टूरिस्ट डेस्टिनेशन - टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल

इंदौर में निकलने वाली रंगारंग गैर और हिंगोट जैसे परंपरागत युद्ध जल्द ही पर्यटन के राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित हो सकते हैं.

indore-to-become-tourist-destination-of-religious-and-folk-festivals
धार्मिक स्थलों और लोक पर्वों का टूरिस्ट डेस्टिनेशन

By

Published : Nov 26, 2019, 4:02 AM IST

इंदौर। देश के सबसे साफ शहर इंदौर में निकलने वाली रंगारंग गैर और हिंगोट जैसे परंपरागत युद्ध जल्द ही पर्यटन के राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित हो सकते हैं. इसके लिए पहली बार शहर के धार्मिक स्थल, लोक पर्व और उत्सवों को रेखांकित कर उनके इतिहास को सहेजा जा रहा है. जिससे कि इंदौर के धार्मिक और प्राचीन स्थलों समेत सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई जा सके.

इंदौर की पहचान स्वच्छता के अलावा उत्सवों और खान पान को लेकर भी है. इसके अलावा इंदौर में खजराना गणेश मंदिर माता अन्नपूर्णा का मंदिर राजवाड़ा लालबाग रेड चर्च व्हाइट चर्च कांच मंदिर समेत विभिन्न संप्रदायों के करीब एक दर्जन ऐसे पर्यटन स्थल है जो दशकों से पर्यटकों को लुभाते रहे हैं लेकिन अब तक इनकी खूबियों और इतिहास का पर्यटन के आधार पर रेखांकन नहीं हो सका है.

पहली बार इंदौर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल इन धार्मिक स्थलों के अलावा इंदौर के ख्यात हिंगोट युद्ध यहां फागुन में निकलने वाली रंगारंग गैर अनंत चतुर्दशी का जुलूस और इंदौर के गणेशोत्सव जैसे विभिन्न लोक पर्वों से देश-विदेश के पर्यटकों को रूबरू कराने के लिए इनके इतिहास और विरासत को सहेजने जा रही है इसके लिए हाल ही में काउंसिल ने मध्य प्रदेश माध्यम को सभी स्थलों की डॉक्यूमेंट्री तैयार करने का प्रस्ताव भेजा है.

वहीं देश और दुनिया के पर्यटक यहां के लोग पर्वों में शामिल होने के लिए समयानुसार इंदौर आ सके इसके लिए भी स्थानीय टूर एवं ट्रेवल ऑपरेटरों के जरिए इंदौर का धार्मिक कैलेंडर भी तैयार कराया जा रहा है इस कैलेंडर में लोक पर्वों के आयोजन का समय उनके इतिहास और परंपराओं की जानकारी समाहित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details