मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चे को ठंडे पानी से नहलाने पर विवाद, पति ने पत्नी को लगाई डांट, फिर महिला ने उठाया ये कदम - इंदौर में पत्नी ने सुसाइड किया

Indore Suicide News: इंदौर में पति-पत्नी में जरा सी बात पर विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी को डांट दिया. जिसके बाद गुस्साई पत्नी ने आत्महत्या कर ली.

Controversy over bathing child with cold water
ठंडे पानी से नहलाने पर विवाद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 5:22 PM IST

इंदौर।एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर में आत्महत्या का अजब-गबज मामला सामने आया है. एरोड्रम थाना क्षेत्र में बेटे को ठंडे पानी से नहलाने पर पति-पत्नी में विवाद हो गया. जहां विवाद के बाद गुस्साई पत्नी ने आत्मघाती कदम उठाते हुए सुसाइड कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं एक दूसरे मामले में पुलिस ने शहर में चेन लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ठंडे पानी से नहलाने को लेकर विवाद: इंदौर में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोग इस कंपकंपाती ठंड से बचने के लिए तरह-तरह के उपक्रम कर रही है. लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. वहीं इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में इसी ठंड को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. एक महिला अपने साढ़े तीन साल के बेटे को ठंडे पानी से नहलाने की बात पर अड़ गई. जब यह जानकारी उसके पति को लगी तो उसने बेटे को ठंडे पानी से नहीं नहलाने के लिए कहा. बेटे को ठंडे पानी से नहलाने की बात पर पत्नी अड़ गई और दोनों के बीच विवाद बढ़ गया.

गुस्साई पत्नी ने किया सुसाइड: इसी बीच पति ने पत्नी को जमकर डांट लगाई. पति की डांट से आहत होकर पत्नी अपने कमरे में चली गई. जब काफी देर वह कमरे से बाहर नहीं आई तो पति ने जाकर देखा, लेकिन कमरे का गेट बंद था. काफी खटखटाने के बाद पत्नी ने जब गेट नहीं खोला तो पति ने दरवाजा तोड़ दिया. जब अंदर जाकर देखा तो पत्नी को मृत पाया. जिसके बाद पति ने ही मामले की जानकारी अपने परिजनों और पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल भेजा. थाना प्रभारी राकेश साहू के मुताबिक पुलिस पति के बयानों के साथ ही मृतका के मोबाइल फोन के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

यहां पढ़े...

इंदौर में चेन लूट की वारदात: इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में जैसे ही बदमाशों ने चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया. मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है. अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाले अतुल जैन अपनी बहन को लेकर मिठाई खरीदने के लिए जा रहा था. इसी दौरान पीछे से बाइक सवार कुछ युवक आए और उन्होंने पीछे बैठी बहन के गले में झपट्टा मार कर सोने की चेन लूटने का प्रयास किया. वहीं बदमाश चेन लूटने के प्रयास में सफल भी हो गए, लेकिन इसी दौरान महिला ने अपनी चैन को छीनने वाले एक युवक को पकड़ लिया. जिसके कारण बाइक सवार बदमाश भी वहीं पर गिर गए. बहन ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस भी कुछ ही दूरी पर मौजूद थी तो तत्काल मौके पर पहुंची और एक आरोपी माधव को चेन लूटने के मामले में गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details