मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भतीजे के गम में चाचा ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- भतीजा मुझे अपने पास बुला रहा है... - Uncle hanged

इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र (Lusadia Police Station Area) में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने सुसाइड कर लिया, क्योंकि तीन दिन पहले उसके भतीजे की मौत हुई थी. सुसाइड नोट में युवक लिखा है कि उसका भतीजा उसे बुला रहा है.

Dead body
शव

By

Published : Dec 23, 2020, 9:25 PM IST

इंदौर। लसूडिया थाना क्षेत्र (Lusadia Police Station Area) के स्कीम नंबर-78 में रहने वाले एक युवक ने देर रात अपने भतीजे के गम में फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक के 11 महीने के भतीजे की तीन दिन पहले ही मौत हाे गई थी. जिसके बाद से वह गुमसुम रहने लगा था. मौत का सदमा युवक सह नहीं सका और उसने ये कदम उठा लिया. युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है.

फाइल फोटोः रोहित

सुसाइड नोट पर लिखा है कि 'भतीजा उसे अपने पास बुला रहा है. उसे उसकी बहुत याद आ रही है, इसलिए वह अपने भतीजे के पास जा रहा है.' मृतक की पहचान रोहित के रूप में हुई है. वह इंदौर में अपने भाई-भाभी के साथ रहा करता था. उसकी अभी शादी नहीं हुई थी. भतीजे से बहुत प्यार करता था. जिसकी हाल ही में मौत हो गई है. लिहाजा साड़ी का फंदा बनाकर रोहित ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली.

मृतक के परिजन शब्बर सिंह राजपूत ने बताया कि रविवार को 11 महीने के भतीजे की मौत हो गई है. रोहित तभी से बहुत दुखी था. हर वक्त बच्चे को याद करता था. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वो इस तरह का कोई कदम उठा लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details