मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेबी का अधिकारी बनकर करते थे ठगी, पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार - indore latest news

इंदौर एसटीएफ ने SEBI का अफसर बनकर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ को तेलंगाना के एक व्यक्ति ने शिकायत की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

indore STF arrested two accused
एसटीएफ ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 16, 2019, 7:21 PM IST

इंदौर। एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी SEBI का अफसर बनकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से एसटीएफ पूछताछ करने में जुटी हुई है. तेलंगाना निवासी राजकुमार नंदी ने शिकायत की थी कि इंदौर का एक व्यक्ति ने खुद को SEBI का उप महाप्रबंधक निर्मल मेहरोत्रा बताकर निवेश की वापसी के लिए जीएसटी की राशि अपने पंजाब बैंक खाते में ट्रांसफर करवा ली है. शिकायत मिलते ही एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए मामले से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार


यह दोनों आरोपी पहले एडवाइजरी कंपनी में काम करते थे, जहां से उन्होंने डाटा चुराया था. उसके बाद लोगों को सेबी का उप महाप्रबंधक बताकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों से बड़ी मात्रा में एटीएम सहित अन्य सामान जब्त किया है. वहीं उनके बैंक खातों की भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details