इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर में स्वच्छता अब आदत बन चुकी है, यही वजह है कि स्वच्छता के प्रति जागरूक लोग कहीं भी गंदगी देखते हैं तो सफाई के काम में जुट जाते हैं, इसी मान्यता की मिसाल है सैफुद्दीन शाजापुर वाला. जो रहते तो भोपाल में हैं, लेकिन इंदौर में आयोजित होने वाले हर क्रिकेट मैच के दौरान वे स्टेडियम के आसपास अकेले ही स्वच्छता अभियान चलाते हैं. फिलहाल वे इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम के आसपास स्वच्छता अभियान में जुटे रहकर इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे देश को स्वच्छ रखने का संदेश क्रिकेट प्रेमियों को दे रहे हैं.
उम्र भी झुका नहीं सकी हौसला: दरअसल अपनी उम्र के 60 वर्ष के दौर में भी सैफुद्दीन स्वच्छता के प्रति कितने जागरूक हैं. वह 8 सालों से अपनी स्कूटर से जगह-जगह जाकर खुद ही स्वच्छता का काम करते हैं, उन्हें देखकर कोई भी आश्चर्य किए बिना नहीं रह पाता. क्योंकि सिर पर टोपी के साथ तिरंगा और उनका ड्रेस अप उन्हें भीड़ से अलग दिखाता है. अपने शरीर पर ही गीले और सूखे कचरे के 2 बैग टांगे सैफुद्दीन सीटी बजाते हुए मौके पर पहुंचते हैं और सफाई के काम में जुड़ जाते हैं, उन्हें अकेले ही सफाई करते देख लोग हैरान रह जाते हैं. सैफुद्दीन बताते हैं कि स्वच्छ भारत अभियान को उन्होंने अपने जीवन का हिस्सा बना लिया. उन्हें जब भी लगता है कि कहीं कोई बड़ा सार्वजनिक आयोजन होने वाला है तो वह अपनी क्षमता के मुताबिक अपने खर्चे पर अपने स्कूटर पर लोगों को जागरूक करने पहुंच जाते हैं.