मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Principal Fire Incident: प्रिंसिपल को जिंदा जलाने वाला आरोपी पुलिस रिमांड पर, कलेक्टर ने लगाई रासुका

इंदौर के चर्चित बीएम कॉलेज की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा अग्निकांड में पुलिस ने आज आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव को कोर्ट में पेश किया. यहां से पुलिस को उसकी एक दिन की रिमांड मिली थी. पुलिस ने आरोपी को घटना स्थल पर ले जाकर सीन रिक्रियेट भी करवाया. आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव पर इंदौर कलेक्टर ने रासुका की कार्रवाई की है. इसके अलावा चार लोगों के बयान भी लिए गए हैं.

Indore principal fire incident
प्राचार्य अग्निकांड, आरोपी की मिली 1 दिन की रिमांड, पुलिस ने सीन रिक्रियेट करवाया

By

Published : Feb 24, 2023, 6:06 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 9:29 PM IST

आरोपी की मिली 1 दिन की रिमांड, पुलिस ने सीन रिक्रियेट करवाया

इंदौर।स्मार्टसिटी इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में मौजूद बीएम कॉलेज की प्राचार्या विमुक्ता शर्मा पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव को पुलिस ने आज महू कोर्ट में पेश किया. जहां से पुलिस को आरोपी का 1 दिन का रिमांड मिला है. वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपी से लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान उसने घटनाक्रम को किस तरह से अंजाम दिया उस सीन का भी रीक्रिएशन भी किया.

मात्र 15 मिनट में दिया था घटना को अंजामःपुलिस ने आज आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव को महू कोर्ट में पेश किया था. जहां कोर्ट के समक्ष पुलिस ने विभिन्न तरह के तर्क प्रस्तुत किए. पुलिस के तर्कों से सहमत होते हुए महू कोर्ट ने आरोपी का 1 दिन का रिमांड पुलिस को सौंपा है. पुलिस इस दौरान लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. इसके अलावा पुलिस ने घटनास्थल पर ले जाकर आरोपी से घटना के दौरान उसने किस तरह से वारदात को अंजाम दिया उस सीन का रीक्रिएशन भी करवाया. आरोपी ने मात्र 15 मिनट में ही इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया और फिर घटनाक्रम को अंजाम देने के बाद वह यहां से निकल गया था. उसने घटना को अंजाम देने की योजना पहले से ही बना ली थी. इसी के चलते उसने मात्र 15 मिनट में प्राचार्य पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और वहां से फरार हो गया.

मौके पर जब्त वस्तुओं को कोर्ट में पेश करेगी पुलिसः पुलिस ने इस दौरान वहां से पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने के लिए किन-किन वस्तुओं का उपयोग किया उन्हें भी जब्त किया है. मौके पर विभिन्न तरह की जानकारी भी जुटाई गई है. जिसे आने वाले दिनों में कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा. घायल प्राचार्य विमुक्ता शर्मा अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.जांच पड़ताल के दौरान इस बात की जानकारी भी पुलिस को मिली कि छात्र आशुतोष श्रीवास्तव के द्वारा पहले भी कॉलेज में हंगामा कर प्राचार्य और प्रोफेसर को धमकाया गया था. इससे संबंधित कुछ आवेदन भी थाने पर किए गए थे. अतः इस मामले में संबंधित SI संजीव तिवारी को एसपी के द्वारा लाइन अटैच कर दिया गया है.

Must Read: प्राचार्य विमुक्ता शर्मा अग्निकांड से संबंधित खबरें ये भी पढ़ें...

पुलिस ने 4 गवाहों के बयान भी लिएःपुलिस ने इस मामले में 4 गवाहों के भी बयान लिए हैं. जिसमें एक पेट्रोल पंप का कर्मचारी शामिल है. जिसने आरोपी को पेट्रोल दिया था. दूसरा स्टोर संचालक शामिल है. जिसके यहां से आरोपी ने बाल्टी और अन्य सामान लिया था. इसके अलावा दो अन्य गवाह शामिल हैं. जिसमें से एक एक गवाह सुनील खेर के बयान 164 में कोर्ट के समक्ष भी करवाए गए हैं. आने वाले दिनों में इस केस में और भी यदि कोई पुलिसकर्मी दोषी हुआ तो उस पर भी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. अभी तक की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव को घटना को लेकर किसी तरह का कोई पछतावा नहीं है. वह साइको जैसी हरकत करता है. कभी एग्रेसिव होकर पुलिस के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देता है तो कभी शांत तरीके से सवालों का जवाब देता है. वह पूछताछ के दौरान भी अलग-अलग तरह के बयान देकर पुलिस को भी कंफ्यूज कर रहा है. प्राचार्य के ठीक होने के बाद पुलिस इस मामले में उनके भी बयान लेगी और उसके बाद ही घटना के दौरान प्राचार्य और आरोपी में किस बात को लेकर विवाद हुआ इस पर स्थिति स्पष्ट होगी. प्राचार्य की हालत स्थिर बनी हुई है इसलिए पुलिस अभी उनसे किसी तरह के कोई बयान नहीं ले रही है.

Last Updated : Feb 24, 2023, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details