मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डाकिया अब डाक ही नहीं घर-घर पहुंचा रहा खाताधारकों को रूपए - डाक विभाग की पहल

इंदौर में डाक विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को घर बैठे सुविधाएं देने के मकसद से खाता धारकों को आवश्यकतानुसार राशि डाकिया के जरिए उनके घर तक पहुंचा रहा है.

Indore Postal Department
इंदौर डाक विभाग

By

Published : Jun 11, 2020, 7:19 PM IST

इंदौर। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किए लॉकडाउन के बाद लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था, पर डाक विभाग की एक अनूठी पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को राहत मिली है. ये सुविधा अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में जारी है. पहले डाकिया डाक लाने का काम करता था, जो अब ग्रामीणों तक पैसै पहुंचा रहा है.

इंदौर डाक विभाग की पहल

डाक विभाग ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को सुविधाएं देने के उद्देश्य से बैंक खाता धारकों को आवश्यकता अनुसार राशि उन तक पहुंचाने का काम कर रहा है. डाक विभाग इसके लिए विशेष थंब इंप्रेशन मशीन का उपयोग कर रहा है. जिसके माध्यम से पैसे को खाते से निकालने की सुविधा ग्रामीणों को उनके निवास स्थान पर ही दी जा रही है.

डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिन खाताधारकों का मोबाइल नंबर उनके खाते से लिंक है, उन्हें डाकिया के जरिए आवश्यकतानुसार पैसे उपलब्ध कराया जा रहा है. डाक विभाग द्वारा दी गई मशीन में थंब इंप्रेशन के माध्यम से खाते से पैसे निकालने का काम किया जा रहा है.

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में और सुदूर क्षेत्रों में पहुंचकर डाकिया लोगों को आवश्यकता अनुसार पैसे उपलब्ध करा रहा है, ताकि लोगों को बैंकों तक पहुंचने में होने वाली समस्याओं का सामना न करना पड़े. डाक विभाग की इस पहल से लोगों को काफी हद तक घर बैठे सुविधा मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details