इंदौर। पुलिस लगातार भू माफियाओं पर शिकंजा कस रही है. पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए कई भूमाफिया फरार हो गए हैं. पिछले दिनों इंदौर पुलिस ने फरार भू माफियाओं को पकड़ने के लिए इनाम की राशि में बढ़ोतरी की थी, वहीं अब उनके लिए नोटिस भी जारी करने की कवायद चल रही है. इसके लिए अब इंदौर पुलिस एक पत्र भी जारी करने वाली है.
कार्रवाई के खौफ से भू माफिया हुए फरार, इंदौर पुलिस जारी करेगी लुकआउट नोटिस - gripes on land mafias
भू माफियाओं पर हो रहे लगातार कार्रवाई को देखते हुए कई भू माफिया फरार हो गए हैं. जिनकी इंदौर पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही है, वहीं अब पुलिस लुकआउट नोटिस जारी करने जा रही है.
इंदौर पुलिस ने कई भू माफियाओं पर अपना शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की थी. जिनमें चंपू अजमेरा, चिराग शाह, निलेश अजमेरा शामिल थे. वह पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए फरार हो गए. बता दें जो भूमाफिया है, वह लगातार पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे हैं. पुलिस को अंदेशा है कि वे सभी देश छोड़कर विदेश भाग सकते हैं.
क्राइम ब्रांच के एएसपी राजेश डंडोतिया ने कहा कि लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद अगर कोई भू माफिया विदेश जाने की कोशिश करता है तो एयरपोर्ट अथॉरिटी इंदौर पुलिस को संपर्क करेगी.