मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में बच्चा बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, रानी सती गेट के पास से दो आरोपी गिरफ्तार - इंदौर के एमवाय अस्पताल

इंदौर में महिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्चा बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपियों के पास 10 माह की बच्ची को बरामद किया है जिसका वह सौदा करने वाले थे.

Police rescued 10-month-old girl
पुलिस ने 10 दिन की बच्ची को बचाया

By

Published : Sep 10, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 4:58 PM IST

इंदौर। इंदौर में महिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्चा बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपियों के पास 10 माह की बच्ची को बरामद किया है जिसका वह सौदा करने वाले थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 दिन का एक बच्चा भी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि, आरोपी बच्चे को एक लाख 20 हजार रुपए बेचने वाले थे, इससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने 10 दिन की बच्चे को बचाया

ईवा वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष भारती ने महिला थाना पुलिस में शिकायत कि थी की, एक महिला और पुरुष बच्चे को बेचने के लिए सौदा कर रहे हैं. जिसपर पुलिस ने आरोपियों द्वारा बच्ची बेचने का इंतजार किया और रानी सती गेट के पास जैसे ही बच्चा गिरोह बच्ची का सौदा करने पहुंचा, तो पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं बच्ची को बरामद कर बाल कल्याण समिति के हवाले किया गया. जिसके बाद बच्ची को इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती करा गया है. वहीं आरोपियों ने पूछताछ अपना नाम शिल्पा और बबलू निवासी परदेशीपुरा रहना बताया है. बताया जा रहा है, दोनों ही आरोपी पेशे से मेडिकल स्टाफ से जुड़े हुए हैं. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से बच्ची की जानकारी जुटा रही है, कि वह ये बच्ची किससे और कहां से लेकर के आए थे. पुलिस ने बताया कि, आरोपियों से कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. फिलहाल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां मेडिकल की एक टीम उसकी देखभाल कर रहा है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details