Indore News: MP की बार्डर पर अवैध वसूली नहीं रुकी तो ट्रांसपोर्टर करेंगे आंदोलन, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी - Transporter meeting in Indore
इंदौर में देशभर के ट्रांसपोर्टर्स की बैठक होगी और आंदोलन की रणनीति तय होगी. 8 अगस्त को मध्य प्रदेश के विभिन्न बैरियर पर हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर महापंचायत की जाएगी, जिसमें एक हजार से अधिक एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल होंगे.
इंदौर में ट्रांसपोर्टर की बैठक
By
Published : Jul 29, 2023, 2:20 PM IST
अवैध वसूली को लेकर ट्रांसपोर्टर करेंगे आंदोलन
इंदौर।मध्यप्रदेश में परिवहन विभाग के चेक पोस्ट और बैरियर पर हो रही अवैध वसूली से अब प्रदेश के ट्रांसपोर्टर खासे परेशान हैं. यही वजह है कि अब अवैध वसूली से मुक्ति के लिए प्रदेश के तमाम ट्रांसपोर्ट भोपाल में महापंचायत करने जा रहे हैं. इतना ही नहीं शिवराज सरकार द्वारा बैरियर और चेक पोस्ट खत्म नहीं करने पर करीब 2 करोड़ ट्रांसपोर्टर परिवार अब चुनाव का बहिष्कार करने की भी चेतावनी दे रहे हैं.
मध्य प्रदेश की सीमा पर 65 हजार ट्रकों की आवाजाही:दरअसल, मध्यप्रदेश की सीमा पर मौजूद परिवहन विभाग के चेकपोस्ट और बैरियर से प्रतिदिन करीब 65,000 ट्रकों की अन्य राज्यों में आवाजाही है. जिनसे प्रति ट्रक 1500 रुपए की अवैध वसूली कई सालों से जारी है. इंदौर ट्रक ऑपरेटर एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मुताबिक, प्रदेश के 47 चेक पोस्ट में से प्रमुख 15 चेक पोस्ट पर ही हर महीने 300 करोड़ की वसूली होती है, जिनमें सेंधवा, नया गांव, पिटोल, सिकंदरा, मुरैना, खवासा मुलताई, हनुमाना प्रमुख है. लेकिन शिवराज सरकार में इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है.
अवैध वसूली से ट्रांसपोर्टर खासे परेशान: हर बार आने जाने में अवैध वसूली की राशि चुकाने का खामियाजा न केवल ट्रांसपोर्टर बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से आम जनता को उठाना पड़ता है. लेकिन सरकार इस व्यवस्था को बंद करने के मूड में नहीं है. यही वजह है कि अब प्रदेश भर के करीब 10 लाख ट्रांसपोर्टर बैरियर पर होने वाली अवैध वसूली के खिलाफ राजधानी भोपाल में महापंचायत करने जा रहे हैं. महापंचायत में फैसला लिया जाएगा कि अवैध वसूली के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों का निर्णय क्या होगा. यदि सरकार उनकी बात नहीं मानी तो प्रदेश के 10 लाख ट्रांसपोर्ट और उनके परिवार के चार सदस्यों को मिलाकर करीब 2 करोड़ मतदाता एमपी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी शिवराज सरकार की होगी.
8 अगस्त को होगी महापंचायत की बैठक: ट्रक ऑपरेटर एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने बताया कि "8 अगस्त को मध्य प्रदेश के विभिन्न बैरियर पर हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर महापंचायत की जा रही है, जिसमें एक हजार से अधिक एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल होंगे. पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी इंदौर के सेंधवा सहित मध्य प्रदेश के कई बैरियर पर हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत मध्य प्रदेश सरकार से कर रहे हैं. वहीं, पिछले दिनों मध्य प्रदेश सरकार को भ्रष्टाचार से संबंधित प्रमाण भी सौंपे. उस दौरान परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात कर भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही. लेकिन उसके बाद भी सरकार उन अधिकारियों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है."