इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी के दौरान चाकू बाजी की घटना में एक युवक की हत्या की वारदात सामने आई है. बता दें कि पुराने विवाद के चलते एक गैंग ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इस घटना में शुभम नामक जिस युवक की हत्या हुई है वह बजरंग दल का कार्यकर्ता था. इस बात की जानकारी जब बजरंग दल कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने सैकड़ों की तादाद में पहुंचकर पुलिस कमिश्नर का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
युवक पर चाकू से हमला, मौत: जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है. अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा था. इसी दौरान शुभम नामक एक युवक पर बदमाशों ने छोटी सी बात को लेकर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, बताया जा रहा है कि शुभम बजरंग दल का कार्यकर्ता था. जब इस पूरे मामले की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो बजरंग दल कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर पहुंचे और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए घेराव किया.
बजरंग दल का हंगामा: बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि शुभम की प्रभात फेरी में शामिल नशे में धुत बदमाशों ने चाकू मार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. जिस तरह से इंदौर शहर में नशे को लेकर आरोपी तत्व सक्रिय हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए. साथ ही हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के मकानों पर भी अतिक्रमण की कार्रवाई होना चाहिए. पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर ने बंजरग दल कार्यकर्ताओं को आश्वाशन दिया है कि पूरे ही मामले में आरोपियों को चिन्हित कर लिया है और जल्दी उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.