इंदौर। कोरोना दौर के बीच आज एक बार फिर इंदौर नगर निगम का बुलडोजर सक्रिय नजर आया, जिसके चलते निगम के अमले ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के गणेश मंडल परिसर में अवैध रूप से बने टिन शेड को गिराया. यहां पर अवैध गतिविधियां चलने की शिकायत रहवासियों के द्वारा की गई थी. जिसके बाद आज कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा. इंदौर में नगर निगम के द्वारा रहवासियों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए संस्था के अवैध निर्माण को हटाया.
दरअसल इंदौर के गणेश मंडल परिसर में अवैध गतिविधियां संचालित होने की शिकायत पिछले कई दिनों से रहवासियों के द्वारा की जा रही थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने भारी पुलिस बल के साथ जमीन पर मौजूद कब्जे को मुक्त कराया.