मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महंगी होती शिक्षा को लेकर बीजेपी सांसद ने लोकसभा में उठाया मुद्दा - लोकसभा

इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान स्कूल की लगातार महंगी होती फीस और पहुंच से बाहर होती शिक्षा का मुद्दा उठाया था.

MP Shankar Lalwani
सांसद ने संसद में उठाया महंगी शिक्षा का मुद्दा

By

Published : Dec 16, 2019, 9:36 PM IST

इंदौर। बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एक ऐसे मुद्दे को उठाया था जो कि आम जनता से सीधे तौर पर जुड़ा है. सांसद ने सदन में स्कूल की लगातार महंगी होती फीस और पहुंच से बाहर होती शिक्षा का मुद्दा लोकसभा में उठाया था. इस मुद्दे को लेकर उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से निवेदन करते हुए कहा था कि स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाई जाए.

सांसद ने संसद में उठाया महंगी शिक्षा का मुद्दा

महंगी होती फीस पर संसद में उठाए गए सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा कि इस विषय पर उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री से बात भी की थी, कि स्कूलों की लगातार बढ़ रही फीस को नियंत्रित के लिए जरुरी कदम उठाए जाएं.

बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि राइट टू एजुकेशन के तहत सभी बच्चों को स्कूली शिक्षा मिले, साथ ही उन्होंने इसका कोई हल निकाले की बात कही है. राइट टू एजुकेशन के तहत स्कूलों में बच्चों को निशुल्क शिक्षा मिलती है लेकिन जिन बच्चों ने पहली कक्षा में इस प्रक्रिया के तहत एडमिशन लिया था वो अब आठवीं कक्षा पास कर चुके हैं, इसलिए निशुल्क शिक्षा मिलना बच्चों को मुश्किल होती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details