मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore: आदिवासी युवती की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, उपद्रवियों को चिह्नित करने में जुटी पुलिस - जयस की इंट्री से सियासत शुरू

इंदौर जिले के महू की डूंगर गांव पुलिस चौकी पर आदिवासी युवती की मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा पथराव व इस दौरान पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत के बाद तनाव व्याप्त है. पुलिस अधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं. डोंगरगांव वाले रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है. इस गांव के पहुंच मार्ग वाले रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि पथराव करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है.

Mahu villagers hungama after death of tribal girl
आदिवासी युवती की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा

By

Published : Mar 16, 2023, 3:58 PM IST

आदिवासी युवती की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा

इंदौर।महू क्षेत्र के बड़गोनंदा थाना क्षेत्र के डूंगर गांव चौकी में हुए विवाद को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अभी भी मौके पर डटे हुए हैं. इस मामले में जिस युवती की मौत हुई, उसका पुलिस ने परिजनों के माध्यम से दाह संस्कार करवा दिया. वहीं पुलिस के साथ हुई झड़प में जिस ग्रामीण की मौत हुई, उसका भी पुलिस ने गुरुवार अलसुबह पोस्टमार्टम करवाकर दाह संस्कार करवा दिया.

घटनास्थल पर भारी फोर्स तैनात :बता दें कि डोंगरपुर चौकी में बुधवार एक युवती की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. जैसे ही इस मामले की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो कई तरह की आशंका व्यक्त करते हुए उन्होंने डोंगरगांव चौकी पर पथराव कर दिया. इस दौरान पुलिस ने भी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए ग्रामीणों पर आंसू गैस के साथ ही फायरिंग की. इसमें 2 ग्रामीण घायल हो गए. इसमें से एक की मौत हो गई तो वहीं एक की घायल की हालत स्थिर बनी हुई.

जयस की एंट्री से सियासत शुरू :इस मामले में आदिवासियों के प्रमुख संगठन जयस के मोर्चा संभालने के कारण अब राजनीतिक शुरू हो गई है. देर रात पुलिस द्वारा वीडियो के आधार पर जयस के कुछ कार्यकर्ताओं को चिह्नित किया है. उन पर कार्रवाई करने की बात भी कही जा रही है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों पर फायर करने के मामले में मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो चुकी है. कलेक्टर इंदौर ने ग्रामीण की मौत पर उनके परिजनों को हर्जाना देने की बात भी कही है. वहीं, डोंगरगांव पहुंचने के विभिन्न रास्तों पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर 15 किलोमीटर दूर से ही रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. ग्रामीण आईजी- डीआईजी सहित वरिष्ठ अधिकारी लगातार पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. फ़िलहाल युवती की मौत करंट लगने से होने की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दी जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें..

ग्रामीणों ने लगाया रेप का आरोप :ग्रामीणों का कहना है कि युवती के साथ युवक यदुनंदन पाटीदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. पुलिस इस पूरे मामले को दबाने में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि युवती का पोस्टमार्टम करवाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में युवक के खिलाफ 302 की धारा में प्रकरण दर्ज किया है. ग्रामीणों के पथराव में 5 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिसमें थाना प्रभारी भी शामिल हैं. डीआईजी ग्रामीण चन्द्रशेखर सोलंकी का कहना है कि पांच थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details