इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जहां एक बच्चे की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. दरअसल नगर निगम की लापरवाही के कारण एक 5 साल के बच्चे की गड्ढे में गिर जाने की वजह से मौत हो गई. फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने बच्चे के शव को गड्ढे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. इसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया. वहीं इस मामले में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है.
इंदौर में गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत: इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में नर्मदा के लिए पाइप लाइन डालने का कामकाज किया जा रहा है. इस मामले में एक कंपनी ने नगर निगम का सहयोग लिया था. इसी दौरान वहां पर रहने वाला एक 5 साल का बच्चा वंश खेलते हुए गड्ढे के करीब आ गया और अचानक उस गड्ढे में गिर गया. गड्ढा तकरीबन 10 से 20 फीट गहरा था, जिसके कारण जब बच्चे को कुछ लोगों ने गड्ढे में गिरते देखा तो तत्काल बचाने के प्रयास भी किए. लेकिन गहराई ज्यादा होने के कारण बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी क्षेत्रवासियों ने आजाद नगर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को गड्ढे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया.