इंदौर। मार्च के अंतिम सप्ताह में होने वाले आईफा अवॉर्ड के आयोजन के टाले जाने की सूचना है. इस आयोजन को टालने की वजह कोराना वायरस बताया जा रहा है. हालांकि स्थानीय प्रशासन आईफा को लेकर काफी उत्साहित था और आयोजन की तैयारियों में जुटा है. आयोजन स्थल के आस-पास पार्किंग व्यवस्था समेत प्रबंधन के कई कार्य शुरू हो गए हैं. ऐसे में आयोजन के टलने की खबर स्थानीय प्रशासन के लिए चौकाने वाली है.
आईफा पर कोरोना वायरस का खतरा, टल सकता है आयोजन - नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह
इंदौर में होने जा रहे आईफा के आयोजन को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुएटाला जा सकता है. हालांकि इसकी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है.
आईफा पर कोरोना वायरस का खतरा
हालांकि नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह ने बताया कि, उन्हें इस तरह की जानकारी जरूर मिली है, लेकिन आधिकारिक तौर पर कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. मामले में पूरी तस्वीर शाम तक ही साफ हो सकेंगी. उन्होंने कहा कि, आईफा का आयोजन एक बड़ा मौका हो सकता था, जिसमें इंदौर और मध्यप्रदेश की ब्राडिंग करने की जा सकती थी. इसके लिए निगम प्रशासन की तैयारी पूरी है.
Last Updated : Mar 6, 2020, 3:24 PM IST