मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Love Jihad: युवती को लव जिहाद के लिए किया टारगेट, लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा - लव जिहाद युवक को पुलिस को सौंपा

इंदौर में महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में लव जिहाद के लिए हिंदू युवती को टारगेट किया जा रहा था. युवती के विरोध करने पर लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा.

Indore Love Jihad
युवती को लव जिहाद के लिए किया टारगेट

By

Published : Jun 6, 2023, 7:47 AM IST

इंदौर।शहर के विजय नगर क्षेत्र में एक युवक कई दिनों से युवती को परेशान कर रहा था. जब युवक ने सार्वजनिक रूप से युवती के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी तो लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया. युवती की ओर से भी एआईआर दर्ज कराई गई है. युवती ने शिकायत में कहा है कि ये युवक कई महीने से उसे परेशान कर रहा था. पीछा करके अश्लील इशारे करता था. बीच सड़क पर छेड़छाड़ करना भी उसने शुरू कर दिया था.

शुरुआत में युवती सहमी रही :पुलिस के मुताबिक पीड़िता कुछ महीने पहले विजय नगर क्षेत्र के मेघदूत गार्डन घूमने गई थी. यहां रियास नामक युवक की नजर उस युवती पर पड़ी. इसके बाद वह युवती जहां भी जाती, ये युवक उसका पीछा करने लगा. स्थिति तब हद से ज्यादा गुजर गई जब वह युवती को सड़क पर ही अश्लील इशारे करने के साथ उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. लगातार कई महीने से परेशान युवती ने इस मामले की शिकायत उसने पुलिस से करना चाही लेकिन डर गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

युवक से पूछताछ :जब इस युवक ने युवती के साथ सार्वजनिक तौर पर अश्लील हरकत करना शुरू की तो उसने आपत्ति ली. इसके बाद युवती की शिकायत पर लोगों ने रियास को पकड़कर विजयनगर पुलिस के हवाले किया. इसके बाद पता चला कि यह युवक युवती को लव जिहाद के लिए टारगेट कर रहा था. लेकिन युवती किसी भी तरह से मानने को तैयार नहीं थी. जब युवती ने इसकी बात नहीं मानी तो उसने अश्लील इशारे करना शुरू कर दिए. युवती द्वारा पूरे मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई कि पिछले कई महीनों से वह परेशान कर रहा था. इस मामले में एसीपी सोनाक्षी सक्सेना का कहना है कि युवक से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details