मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में टायर की दुकान में भड़की भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

इंदौर की एक टायर की दुकान में शुक्रवार को भीषण आग लग गई, आगजनी की इस घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल दमकल की टीम ने जैसे-तैसे आग पर काबू पा लिया है.

Indore Fire News
इंदौर में टायर की दुकान में भड़की भीषण आग

By

Published : Mar 10, 2023, 12:35 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 2:26 PM IST

टायर की दुकान में लगी आग

इंदौर।शहर में गर्मी की शुरुआत होते ही आगजनी की घटना भी लगातार सामने आ रही है, इसी कड़ी में एक घटना सामने आई इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मौजूद 1 टायर की दुकान में अचानक से आगजनी की घटना सामने आई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटों ने पूरी दुकान को जलाकर खाक कर दिया, फिलहाल दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटना इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की है. इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

बाल-बाल बची जान, लाखों का सामान जलकर खाक:जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में मौजूद 1 टायर की दुकान में शार्ट सर्किट के कारण आगजनी की घटना सामने आई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते उसने पूरी दुकान को अपनी चपेट में लेकर जलाकर खाक कर दिया. बताया जा रहा है कि दुकान में लाखों रुपए के टायर रखे हुए थे जो पूरी तरीके से जलकर खाक हो गए हैं. वहीं घटना के समय कुछ मजदूर भी दुकान के अंदर मौजूद थे, लेकिन जैसे ही आगजनी की घटना घटित हुई उन्होंने दुकान के बाहर आकर अपनी जान बचाई और बाद में मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी.

Also Read: इंदौर में आग से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

  1. Indore नगर निगम की बड़ी लापरवाही, देवगुराड़िया में कचरे के ढेर में लगी आग
  2. Indore Fire News: फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, घरों में भरा धुआं, लोग आए सड़कों पर
  3. Indore Fire News: ग्रामीण क्षेत्र में लकड़ी पीठे में लगी भीषण आग, कई दुकानें और मकान आए चपेट में

बमुश्किल बुझी आग:आगजनी के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम के लीडर और एसपी फायर ब्रिगेड बीएस नगवाल ने बताया कि "तकरीबन 3 से 4 पानी के टैंकर के माध्यम से आगजनी की घटना पर काबू पाया गया. जैसे ही आगजनी की घटना सामने आई, आग ने विकराल रूप ले लिया था. थोड़ी ही देर में क्षेत्र में आगजनी के कारण हड़कंप मच गया, इसके बाद क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को काबू में करते हुए दमकल विभाग के साथ मिलकर आगजनी घटना पर काबू पाया.

Last Updated : Mar 10, 2023, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details