इंदौर।जिले में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है. मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस बीच इंदौर की जिला जेल में पदस्थ एक जेल प्रहरी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. एहतियात के तौर पर अब जिला जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच की जा रही है. वहीं प्रहरी के संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेट भी किया जा रहा है.
जिला जेल में फैला कोरोना
बता दें. इंदौर जिला जेल के मुख्य प्रहरी दिलेर की 22 अप्रैल को तबीयत बिगड़ी थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में कुछ दिन इलाज के बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई. लेकिन 30 अप्रैल को फिर प्रहरी की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उन्हें सुपर स्लेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रहरी दिलेर खां ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जेल अधीक्षक ने बताया कि जिला जेल की दो महिला प्रहरी संगीता मरावी, दीपू खटीक और मुख्य प्रहरी मनोहर सिंह को भी कोरोना था. फिलहाल तीनों की हालत ठीक है और उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया है. उधर, सेंट्रल जेल में भी एक बंदी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अन्य बंदियों को उससे दूर रखा गया है.