इंदौर। शहर से होते हुए कई मजदूर उत्तरप्रदेश और बिहार की ओर पलायन कर रहे हैं. इसी कड़ी में मजदूरों को दी जा रही व्यवस्थाओं का जयजा लेने डीआईजी पहुंचे और बारीकी से व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
मजदूरों के पलायन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे इंदौर डीआईजी - इंदौर में प्रवासी मजदूर
इंदौर से उत्तरप्रदेश और बिहार की ओर मजदूर पलायन कर रहे हैं, इसी के चलते मजदूरों को दी जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने इंदौर के डीआईजी मौके पर पहुंचे.
महाराष्ट्र से कई मजदूर इंदौर होते हुए उत्तरप्रदेश और बिहार की ओर पलायन कर रहे हैं. इसी के चलते कई जगहों पर पुलिस मजदूरों को परेशान कर रही है, लेकिन इंदौर की पुलिस इन मजदूरों को कई तरह की व्यवस्था उपलब्ध करवा रही है. कई जगहों पर इंदौर पुलिस के जवानों के द्वारा मजदूरों को भोजन के पैकेट और जूते-चप्पल भी दिए जा रहे हैं.
मजदूरों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, उसका पूरा ध्यान इंदौर पुलिस के द्वारा रखा जा रहा है और उन व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने आज खुद डीआईजी हरि नारयण चारी मिश्र पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वही मजदूरों से बात भी की. बता दें इंदौर पुलिस के द्वारा अलग-अलग तरह की व्यवस्था मजदूरों के लिए की जा रही है. जिसके कारण इंदौर में कई मजदूर पहुंचने के बाद राहत की सांस ले रहे हैं.