मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: मृत बेटे को न्याय दिलाने भटक रहे पिता, पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप - इंदौर में गिरने से युवक की मौत

इंदौर में एक युवक की मल्टी से गिरने से मौत हो गई थी. जिस पर परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया. परिजनों ने कोर्ट के निर्देश के बावजूद पुलिस पर कार्रवाई करने में कोताही बरतने का भी आरोप लगाया है.

indore crime news
मृत बेटे को न्याय दिलाने भटक रहे परिजन

By

Published : Mar 21, 2023, 6:40 PM IST

मृत बेटे को न्याय दिलाने भटक रहे परिजन

इंदौर। हाई कोर्ट का निर्देश लेकर मृत बेटे को न्याय दिलाने के लिए परिजन दर-दर भटक रहे हैं. द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक युवक की मल्टी से गिरने के कारण मौत हो गई थी. मामले में परिजनों ने साथ रहने वाले दोस्तों पर हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया. इसके चलते परिजन कोर्ट गए और कोर्ट ने पुलिस को जांच कर वापस से प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए लेकिन उसके बाद से परिजन लगातार विभिन्न अधिकारियों दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं. किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

हाई कोर्ट का निर्देश: इंदौर के द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले राहुल के परिजनों का आरोप है कि राहुल को दोस्तों ने ही मल्टी से नीचे फेंक दिया, जिसके कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने दोस्तों, जिसमे कुछ महिला भी शामिल थी उन पर हत्या करने की आशंका जताते हुए पुलिस से हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की. पुलिस ने सामान्य धाराओं में मामला दर्जकिया था. जिसके बाद परिजनों ने इंदौर हाई कोर्ट में याचिका लगाई. जिस पर हाई कोर्ट ने इस पूरे मामले में तकरीबन तीन से चार बार पुलिस को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें...

दफ्तरों के चक्कर: परिजन भी कोर्ट के आदेश को लेकर विभिन्न अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. आरोप है कि अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई पुलिस के द्वारा नहीं की गई है. जिसके कारण परिजन काफी परेशान हो रहे हैं. वहीं मृतक के पिता भगवानदास ने पुलिस भी आरोप लगाए कि वह पिछले कुछ दिनों से लगातार विभिन्न दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन पुलिस हाईकोर्ट के आदेश को भी दरकिनार कर रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से मामले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details