मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Cyber Fraud In Indore: सिविल इंजीनियर के साथ सवा 4 लाख की ठगी,साइबर सेल ने खाता फ्रीज किया - MP News

इंदौर में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत सिविल इंजीनियर के साथ 4 लाख 25 हजार रुपये की साइबर ठगी होने का मामला सामने आया है. इस मामले में राज्य साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए फर्जीवाड़े वाले खाते को फ्रीज कर दिया.

Indore Crime news
राज्य साइबर सेल इंदौर

By

Published : Feb 10, 2023, 10:52 PM IST

इंदौर।जनपद में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत सिविल इंजीनियर के साथ लाखों की साइबर ठगी होने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर प्राइवेट कंपनी में कार्यरत सिविल इंजीनियर ने राज्य साइबर सेल में शिकायत की है. राज्य साइबर सेल ने मिली शिकायत के आधार पर पूरे मामले में जांच पड़ताल भी की जा रही है.

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर इंजीनियर से की ठगी:इस मामले पर राज्य साइबर सेल इंदौर के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि प्राइवेट कंपनी में कार्यरत सिविल इंजीनियर आशीष जैन ने शिकायत की है कि टेलीग्राम पर अज्ञात व्यक्ति ने क्रिप्टो करेंसी में ट्रेड करने के लिए संपर्क किया और एक लिंक भेज कर क्रिप्टो का अकाउंट बनवाया गया. साथ में एक बैंक खाता दिया, जिसमें पैसे जमा करवाने को कहा गया, तो इंजीनियर ने उस खाते में 4 लाख 25 हजार रुपये जमा करवाए. जब राशि को विड्रॉल करने का प्रयास किया, तो वह नहीं हो सकी. फिर उसकी शिकायती जांच में पाया गया कि उक्त क्रिप्टो अकाउंट फर्जी है और उसमें काल्पनिक राशि दिख रही थी.

Shajapur Policemen Died: शाजापुर सड़क हादसे में 1 कॉन्स्टेबल की मौत, TI सहित 3 घायल, 2 की हालत गंभीर

राज्य साइबर सेल ने खाते को किया फ्रीज: वहीं, राज्य साइबर सेल जौन इंदौर की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैक से संपर्क किया गया. जिसके फलस्वरूप आवेदक की संपूर्ण राशि 4 लाख 25 हजार रुपये फर्जीवाड़े वाले खाते को फ्रीज करने में सफलता प्राप्त हुई. वहीं मामले में राज्य साइबर सेल लगातार जांच पड़ताल करने में जुट गया है.

पुलिस ने दोनों भाजपा नेताओं के खिलाफ मामला किया दर्ज: पिछले दिनों इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में गाड़ी टकराने की बात को लेकर बीजेपी के दो नेताओं के बीच विवाद हो गया था. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा. इस पूरे मामले में जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और एक बीजेपी नेता गौरांश शर्मा की गाड़ी में से चाकू बरामद किया था. पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता गौरांश शर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया. वहीं, बताया जा रहा है कि गौरांश शर्मा देर रात अपनी एक महिला मित्र के साथ गाड़ी में बैठे हुए थे. इसी दौरान वहां पर बीजेपी के ही दूसरे नेता कान्हा जोशी अपने साथियों के साथ पहुंचे और उन्होंने गौरांश शर्मा की महिला मित्र के साथ अभद्रता करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था.

जिगोलो ऐप के जरिए नौकरी देने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले 2 आरोपी जयपुर गिरफ्तार

कान्हा जोशी पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज: पुलिस ने इस पूरे मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी कान्हा जोशी के ऊपर छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, गौरांश शर्मा जहां बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के खास समर्थक राजकुमार शर्मा के भतीजे हैं तो वहीं कान्हा जोशी भी बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के समर्थक के लड़के बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details