मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: डाटा एंट्री की जॉब देने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, मामला दर्ज कर जांच शुरू - MP News

इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में युवक से डाटा एंट्री के जॉब को लेकर लाखों की ठगी की गई है. वहीं, दूसरी ओर एमआईजी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से प्लॉट देने के नाम से ठगी की गई. पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore Crime News
थाना विजयनगर

By

Published : Feb 17, 2023, 10:34 PM IST

डीसीपी सम्पत उपाध्याय

इंदौरःजिले में बेरोजगार युवाओं के साथ धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे ही एक ताजा मामला विजयनगर थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां पुलिस ने डाटा एंट्री का जॉब देने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ 420 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है. वहीं, दूसरी ओर प्लॉट देने के बहाने की गई लाखों की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore Crime News: उमराह के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 116 लोगों से की थी लाखों की ठगी

डाटा एंट्री की जॉब के नाम पर युवक से धोखाधड़ीः मिली जानकारी के अनुसार विजय नगर थाना क्षेत्र में आरना नामक डाटा एंट्री की कंपनी खोली गई थी. जिसमें बेरोजगार युवक के साथ धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया जाता था. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि यश जैन नामक युवक पिछले दिनों जॉब की तलाश में कंपनी के मालिक से मुलाकात की. कंपनी के मालिकों ने युवक से जॉब के लिए 3 लाख 80 हजार रुपये की मांग की. युवक ने डाटा एंट्री के जॉब के लिए कंपनी के संचालकों को पैसे दे दिए. उसके बाद युवक को डाटा एंट्री का काम दिया. जिसके कुछ दिन बाद युवक को काम से निकाल दिया. युवक जब संचालक को फोन करता है न ही कॉल उठाता है और न ही पैसे वापस किए. इसके बाद युवक ने विजयनगर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

डीसीपी सम्पत उपाध्याय

Cyber Fraud In Indore: सिविल इंजीनियर के साथ सवा 4 लाख की ठगी,साइबर सेल ने खाता फ्रीज किया

प्लॉट देने के बहाने ठगे लाखों रुपयेः वहीं, दूसरे मामले में इंदौर के एमआईजी पुलिस ने इंदौर शहर से बड़े कॉलोनाइजर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एमआईजी पुलिस में फरियादी दीपक भंडारी ने शिकायत की कि एलआईसी कॉलोनी में रहने वाले राजेश कुशवाहा ने ऑकलैंड कॉरिडोर नामक कालोनी जो अरुण डागरिया, पूंजला और नेमीचंद डांगरिया द्वारा विकसित की जा रही है. उसे अपना बताकर उसमें फर्जी तरीके से प्लॉट दिखाया और उसके एवज में उस में लाखों रुपये ले लिए. लेकिन आज तक कोई प्लाट नहीं दिया गया. इसके बाद फरियादी ने एमआईजी पुलिस को शिकायत की और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आरोपियों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तारःवहीं, जिले में सामने आए दो धोखाधड़ी के मामले में डीसीपी सम्पत उपाध्याय ने बताया कि फरियादियों की ओर से मिली शिकायत के आधार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीसीपी ने कहा कि इस मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details