इंदौर:शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में 9 अप्रैल को देर रात जनता क्वार्टर के पास रात में टहलने निकली एक महिला शिक्षिका के गले से चैन स्नेचिंग की वारदात सामने आई थी. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को चिह्नित किया और गिरफ्तार कर लिया. वहीं पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सराफा के एक व्यापारी को यह चैन बेच दी थी.
व्यापारी भी आरोपी: आरोपी के द्वारा जिस तरह से व्यापारी की जानकारी दी उसके बाद पुलिस ने व्यापारी को भी आरोपी बनाया है. आरोपी ने 10 ग्राम सोने की चैन को महज 35,000 रुपये में बेच दिया था तो वही रुपयों के लालच में 10 ग्राम की चेन को खरीदने वाले व्यापारी को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. फिलहाल व्यापारी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.