इंदौर।कुछ दिनों पहले पुलिस द्वारा अभियान चलाकर बैंक के एटीएम में गार्ड की ड्यूटी को अनिवार्य किया गया था. इसके बाद भी कई एटीएम में गार्ड तैनात नहीं रहते. लावारिस पड़े एटीएम बदमाशों के निशाने पर रहते हैं. इसी क्रम में एक निजी बैंक के एटीएम में बदमाश द्वारा तोड़फोड़ की गई. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. हालांकि बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. लूट के प्रयास की घटना भवरकुआं थाना क्षेत्र के मैन रोड पर स्थित एक्सिस बैंककी है.
पुलिस की गाइडलाइन नहीं मानी :इस एटीएम में बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया. एटीएम में तोड़फोड़ भी की गई. पुलिस के अनुसार सोमवार रात को एटीएम में तोड़फोड़ की गई. एक बदमाश सीसीटीवी में कैद हुआ. उसी के आधार पर उसकी तलाश की गई. पुलिस का कहना है कि इससे पहले कई बार बैंक संचालको की मीटिंग लेकर हिदायत दी गई थी कि एटीएम पर सुरक्षा गार्ड प्रमुख रूप से तैनात किए जाएं लेकिन उसके बावजूद एटीएम में गार्ड को तैनात नहीं किए जा रहे हैं.