मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में एटीएम लूटने की कोशिश, तोड़फोड़ की, सीसीटीवी के आधार पर बदमाश गिरफ्त में - इंदौर न्यूज

Indore Attempt rob ATM : इंदौर में एक्सिस बैंक के एक एटीएम को लूटने का प्रयास बदमाश ने किया. लेकिन वह सफल नहीं हो सका. एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक बदमाश को हिरासत में लिया है.

Indore Attempt to rob ATM
इंदौर में एटीएम लूटने की कोशिश, तोड़फोड़ की

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 7:54 PM IST

इंदौर।कुछ दिनों पहले पुलिस द्वारा अभियान चलाकर बैंक के एटीएम में गार्ड की ड्यूटी को अनिवार्य किया गया था. इसके बाद भी कई एटीएम में गार्ड तैनात नहीं रहते. लावारिस पड़े एटीएम बदमाशों के निशाने पर रहते हैं. इसी क्रम में एक निजी बैंक के एटीएम में बदमाश द्वारा तोड़फोड़ की गई. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. हालांकि बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. लूट के प्रयास की घटना भवरकुआं थाना क्षेत्र के मैन रोड पर स्थित एक्सिस बैंककी है.

पुलिस की गाइडलाइन नहीं मानी :इस एटीएम में बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया. एटीएम में तोड़फोड़ भी की गई. पुलिस के अनुसार सोमवार रात को एटीएम में तोड़फोड़ की गई. एक बदमाश सीसीटीवी में कैद हुआ. उसी के आधार पर उसकी तलाश की गई. पुलिस का कहना है कि इससे पहले कई बार बैंक संचालको की मीटिंग लेकर हिदायत दी गई थी कि एटीएम पर सुरक्षा गार्ड प्रमुख रूप से तैनात किए जाएं लेकिन उसके बावजूद एटीएम में गार्ड को तैनात नहीं किए जा रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी से पूछताछ जारी :लावारिस होने के कारण एटीएम लुटेरों के निशाने पर रहते हैं. इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में एक्सिस बैंक के मैनेजर वीरेंद्र कटियार की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज करने के साथ ही आरोपी की तलाश शुरू की गई. कुछ ही देर बाद आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details