इंदौर। कई कंपनी के ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के सामान की कॉपी बनाकर उसे ब्रांडेड बताकर बेचने वाले आरोपियों पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने शिकंजा कसा है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें दिल्ली से इस कॉपी सामान को लाकर इंदौर में ब्रांडेड बताकर बेचा जाता था. वहीं एक दूसरे मामल में इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. जहां उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक ने दो पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है.
नकली सामान को ब्रांडेड बताकर बेचने वाले आरोपी गिरफ्तार: इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऐसे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो ब्रांडेड कंपनी के नाम का उपयोग कर उसमें नकली सामान भरकर मार्केट में बेच रहे थे. पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस ने लाखों रुपए का नकली इलेक्ट्रिक वायर और अन्य सामान बरामद किया है. वहीं जानकारी देते हुए डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल ने बताया कि "उन्हें कंपनी द्वारा शिकायत की गई थी कि उनके नाम का इस्तेमाल कर नकली सामान बाजार में बेचा जा रहा है. जिसके आधार पर पुलिस ने लसूड़िया क्षेत्र में स्थित एक गोदाम में दबिश दी. जहां क्राइम ब्रांच को बड़ी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के नाम के नकली इलेक्ट्रिक वायर व अन्य इलेक्ट्रिक सामान मिला है. डीसीपी के मुताबिक मौके से दो आरोपी नरेंद्र और जगदीश को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी नकली सामान दिल्ली से लाना बता रहे हैं और इंदौर लाकर इसमें ब्रांडेड कंपनियों के पैकेट में पैक कर मार्केट में खपा रहे थे. पकड़े गए आरोपियों पर कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वही पकड़ा गया आरोपी राजस्थान के रहने वाला है.