मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: ब्रांडेड कंपनी की कॉपी बनाकर बेचने वालों पर क्राइम ब्रांच का शिकंजा, इंदौर में एक युवक ने की सुसाइड की कोशिश - इंदौर सुसाइड न्यूज

इंदौर दो मामले सामने आए हैं. पहले मामले में जहां क्राइम ब्रांच ने ब्रांडेड कंपनी की कॉपी बनाकर उसे बाजार में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. वहीं दूसरे मामले में एक युवक ने सुसाइड का प्रयास किया है.

Indore Crime News
क्राइम न्यूज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 6:07 PM IST

इंदौर। कई कंपनी के ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के सामान की कॉपी बनाकर उसे ब्रांडेड बताकर बेचने वाले आरोपियों पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने शिकंजा कसा है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें दिल्ली से इस कॉपी सामान को लाकर इंदौर में ब्रांडेड बताकर बेचा जाता था. वहीं एक दूसरे मामल में इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. जहां उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक ने दो पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है.

नकली सामान को ब्रांडेड बताकर बेचने वाले आरोपी गिरफ्तार: इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऐसे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो ब्रांडेड कंपनी के नाम का उपयोग कर उसमें नकली सामान भरकर मार्केट में बेच रहे थे. पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस ने लाखों रुपए का नकली इलेक्ट्रिक वायर और अन्य सामान बरामद किया है. वहीं जानकारी देते हुए डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल ने बताया कि "उन्हें कंपनी द्वारा शिकायत की गई थी कि उनके नाम का इस्तेमाल कर नकली सामान बाजार में बेचा जा रहा है. जिसके आधार पर पुलिस ने लसूड़िया क्षेत्र में स्थित एक गोदाम में दबिश दी. जहां क्राइम ब्रांच को बड़ी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के नाम के नकली इलेक्ट्रिक वायर व अन्य इलेक्ट्रिक सामान मिला है. डीसीपी के मुताबिक मौके से दो आरोपी नरेंद्र और जगदीश को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी नकली सामान दिल्ली से लाना बता रहे हैं और इंदौर लाकर इसमें ब्रांडेड कंपनियों के पैकेट में पैक कर मार्केट में खपा रहे थे. पकड़े गए आरोपियों पर कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वही पकड़ा गया आरोपी राजस्थान के रहने वाला है.

यहां पढ़ें...

युवक ने की सुसाइड की कोशिश:वहीं सुसाइड मामले में इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक एकाउंटेंट ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. जब एकाउंटेंट घर पर आया तो वह उल्टियां करने लगा. उसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहा उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. युवक ने एक दो पन्नो का सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें उसने पत्नी और दोस्त का जिक्र करते हुए कई तरह की बातों का जिक्र किया है. युवक ने सुसाइड नोट में पत्नी के प्रेम प्रसंग का जिक्र किया है. मामले में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है की " परिजनों के बयान के आधार पर जांच पड़ताल कर आगे करवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details