मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिश्तों पर हावी पैसे, भांजे ने MP कांग्रेस नेता के भतीजे को उतारा मौत के घाट, 4 करोड़ की मांगी थी फिरौती

इंदौर के महू के कांग्रेस नेता के भतीजे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अपहरण के बदले 4 करोड़ की फिरोती की मांग की थी. फिलहाल मामले में सीसीटीवी के आधार पर दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

6 year old child kidnapped and killed in mhow
कांग्रेस नेता के भतीजे की हत्या

By

Published : Feb 6, 2023, 10:36 AM IST

Updated : Feb 6, 2023, 4:02 PM IST

इंदौर। महू के किशनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पिगडंबर से रविवार देर शाम कांग्रेस नेता विजेंद्र चौहान के भतीजे हर्ष सिंह चौहान का अपहरण हो गया था, इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने परिवार से 4 करोड़ की फिरौती की मांग की. मांग पूरr नहीं होने पर देर रात आरोपियों ने बच्चे की हत्या कर शव को सिमरोल थाना क्षेत्र के जंगलों में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

अपहरण के बाद 4 करोड़ की मांग:इंदौर के महू के किशनगंज थाना क्षेत्र पिगडंबर गांव में रहने वाले माइनिंग कारोबारी एवं कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान के छोटे भाई जितेंद्र सिंह चौहान का 6 साल का बेटा जब अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी वह अचानक से गायब हो गया. कुछ देर बाद जब परिजनों ने उसे आसपास तलाशा तो वह नजर नहीं आया. इसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत किशनगंज पुलिस को दी और किशनगंज पुलिस ने इस पूरे मामले में गुमशुदगी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. इसी दौरान कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह चौहान को एक अज्ञात नंबर से फोन आया और 4 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई, इसके बाद फोन कट हो गया.

कांग्रेस नेता के भतीजे की हत्या

बैतूल में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, ग्वालियर में मां के हत्यारे को उम्रकैद

जंगल में पड़ा मिला शव, 2 गिरफ्तार:फिरौती की मांग की जानकारी कांग्रेस नेता ने पुलिस को दी, लेकिन इसी दौरान पुलिस को बड़वाह के जंगल में एक 6 वर्ष के बच्चे के शव पड़े होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची किशनगंज पुलिस ने जब शव को देखा तो वह कांग्रेस नेता के भतीजे का था. इसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. वहीं जब पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई तो अपहरणकर्ता एक जगह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए, इसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं घटना के बाद एसपी और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे वही एहतियातन तौर पर 5 स्थानों का अतिरिक्त बल भी क्षेत्र में लगाया गया है.

Gwalior Murder Case: विवाहित प्रेमिका के चक्कर में चली गई जान, 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

ममेरे भाई पर आरोप हत्या के आरोप:प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आ रही है कि भांजे ने ही अपने मामा के लड़के का अपहरण किया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया. वहीं भांजे की अपने मामा से किसी बात को लेकर पारिवारिक रंजिश चल रही थी और उसी के चलते बदला लेने की नीयत से भांजे ने मामा के लड़के का अपहरण किया और फिरौती मांगी. लेकिन जब मामला बढ़ने लगा तो उसने बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने यह भी बताया कि मामले में एक और विकास नाम का आरोपी है, वह भी इनका रिश्तेदार है.

Last Updated : Feb 6, 2023, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details