इंदौर।इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. सोमवार अलसुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली दो महिलाओं के साथ चेन लूट की घटना सामने आई है. घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला जब थाने पर शिकायत लेकर पहुंची तो काफी देर तक सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी लगी तो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया. वहीं, शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें विभिन्न तरह के दिशा निर्देश दिए हैं.
महिलाओं ने किया बदमाशों का विरोध :चेन लूटने की घटना घटना इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की है. अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला पूर्णिमा एवं उनकी सहेली माधुरी गुप्ता अलसुबह मॉर्निंग वॉक पर थाने से कुछ ही किलोमीटर स्थित सर्विस रोड पर गई थीं. इसी दौरान दो बदमाश पीछे से आए और उनकी सोने की चेन गले से छुड़ाने लगे. इस दौरान महिलाओं ने दोनों बदमाशों का विरोध भी किया और उन्हें पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन बदमाश महिलाओं के गलों में से चेन छीनकर कर फरार हो गए. इसके बाद महिला ने पूरे मामले की शिकायत अन्नपूर्णा थाने पर की. वहां काफी देर तक उसकी सुनवाई नहीं हुई.