आभार यात्रा में कांग्रेस पर बरसे CM मोहन यादव, राम मंदिर का न्योता ठुकराना 'पाप', ऐसी आंधी आएगी उड़ जाएगी कांग्रेस - राम मंदिर का न्योता ठुकराना पाप
Indore CM Mohan Yadav Roadshow: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार देर शाम को इंदौर पहुंचे और जन आभार यात्रा की. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर उद्घाटन का न्योता ठुकराने पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है.
इंदौर। मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव पहली बार जन आभार यात्रा पर निकले. इंदौर में बड़े गणपति से लेकर राजवाड़ा तक निकली मोहन यादव की जन आभार यात्रा में उनके स्वागत के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान मुख्यमंत्री यादव का विभिन्न मंचों से कई घंटे तक पुष्प वर्षा और माल्यार्पण के जरिए स्वागत किया गया. दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर में सभी 9 सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने को लेकर इंदौर की जनता के प्रति आभार व्यक्त करने इंदौर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
इंदौर में मोहन यादव का रोड शो
लिहाजा बुधवार शाम 7:00 बजे शुरू हुई यह यात्रा करीब 9:00 बजे संपन्न हुई. यात्रा के दौरान सभी 85 वार्ड के पार्षदों के अलावा तमाम भाजपा नेताओं ने विभिन्न मंचों से डॉ यादव का स्वागत किया. मोहन यादव अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ एक रथ पर सवार होकर जन आभार यात्रा पर निकले. इस दौरान उनके साथ नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, इंदौर के तमाम विधायक और भाजपा नेता मौजूद थे. स्थानीय राजवाड़ा पर यात्रा संपन्न होने के बाद उन्होंने यहां देवी अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद यहां आयोजित जनसभा को संबोधित किया. अपनी यात्रा के दौरान यादव विश्रम बाग स्थित लोहे के स्क्रेप से बने राम मंदिर की प्रतिकृति का अनावरण करने भी पहुंचे.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर में अयोध्या मुद्दे पर फिर कांग्रेस को जमकर घेरा. उन्होंने कहा, ''भारत के अलावा कई देश भगवान राम मंदिर के जीर्णोद्धार के अवसर पर अपने देश में छुट्टियां कर रहे हैं, आयोजन कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस जैसे दल विशेष के लोग मंदिर का निमंत्रण तक लौटा रहे हैं. उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है, अभी भी समय है कांग्रेस को निमंत्रण ठुकराना नहीं चाहिए, नहीं तो एक ऐसी आंधी उठेगी की पता नहीं चलेगा यह लोग कहां गए.''उन्होंने कहा, ''राम मंदिर आस्था का विषय है और राज्य में 22 जनवरी को सभी स्थानों पर भव्य आयोजन होंगे. पूरे सप्ताह राज्य में राम मंदिर को लेकर उत्सव भी मनाया जाएगा.'' Mohan Yadav on Congress
इंदौर का अपना एक जज्बा
सीएम मोहन यादव ने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि ''इंदौर का अपना एक जज्बा है. इंदौर जो भी करता है, वह सबसे हटके करता है.स्वच्छता के मामले में देश में आज भी 7वीं बार अगर कोई नगरी नम्बर 1 आयी है, तो वह इंदौर ही है. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि इंदौर को मिलने जा रहा एलिवेटेड कॉरिडोर, ट्रैफिक की समस्या का निदान करेगा.'' वहीं उन्होंने कहा कि ''मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि हमारे किसी भी विभाग में जब भी धन की आवश्यकता पड़ती है, तो प्रधानमंत्री मोदी हमारे साथ खड़े रहते हैं.''