इंदौर। बीजेपी में आजीवन सदस्यता निधि जमा करने का अभियान चल रहा है. इस अभियान में इंदौर बीजेपी ने प्रदेश में सबसे बड़ा लक्ष्य लिया है और अब इंदौर भाजपा एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है. इंदौर में हफ्ते भर में ही 1 करोड़ 70 लाख रुपए एकत्रित कर लिए गए हैं और 25 फरवरी तक बचे हुए साढे तीन करोड़ भी भोपाल भेजने की तैयारी है.
पांच करोड़ जुटाएगी इंदौर BJP प्रदेश में इंदौर को सबसे अधिक 5 करोड रुपए एकत्रित करने का लक्ष्य दिया गया था, शुरुआती तौर पर लग रहा था कि इंदौर बीजेपी के लिए है यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन अब बीजेपी लगभग एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है.
1 करोड़ 70 लाख हुए जमा, 25 फरवरी तक 5 करोड़ का लक्ष्य
इंदौर में आजीवन सदस्यता निधि के लिए कार्यकर्ताओं ने 1 करोड़ 70 लाख रुपए जमा कर लिए हैं. हफ्ते भर में एक करोड़ 70 लाख रुपये एकत्रित करना अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. लक्ष्य बड़ा है और संगठन को इंदौर से उम्मीद भी ज्यादा है. इसीलिए फिलहाल सभी कार्यकर्ताओं को इसी काम में जुटाया गया है.
इस राशि को एकत्रित करने के लिए 25 फरवरी तक का लक्ष्य रखा गया है. 5 करोड़ का लक्ष्य इंदौर बीजेपी के लिए काफी बड़ा साबित हो रहा है, लेकिन संगठन की आंखों में जगह बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता इसके लिए जुटे हुए हैं.
रोके गए बाकी कार्यक्रम
आजीवन सदस्यता निधि जमा कराने के लिए बाजेपी के बाकी कार्यक्रमों को फिलहाल रोक दिया गया है. इंदौर में भाजपा की कार्यकारिणी जिले और नगर की घोषित होना है, लेकिन इसे भी अब आजीवन सदस्यता निधि अभियान के बाद ही घोषित किया जाएगा.
चुनाव की तैयारियों को लेकर भी बीजेपी के द्वारा कई अभियान शुरू किए जाना है, लेकिन फिलहाल संगठन 5 करोड़ के लक्ष्य पर सभी कार्यकर्ताओं का ध्यान एकत्रित करने पर लगा हुआ है. ताकि बड़ी राशि एकत्रित कर पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड बनाया जा सके.
यदि इंदौर बीजेपी से लक्ष्य को हासिल कर लेती है तो पूरे प्रदेश में इंदौर का एक बार फिर अव्वल होगा. इससे पहले भी बीजेपी के कई अभियानों में इंदौर को प्रमुखता से स्थान दिया गया है, लेकिन आजीवन सहयोग निधि एकत्रित कर इंदौर के बीजेपी नेता प्रदेश में शहर की पूछ परख बढ़ाने में लगे हुए हैं.