मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे, राहुल द्रविड़ ने 56 दुकान पहुंचकर उठाया पोहा-जलेबी का लुत्फ - Indore Rahul Dravid reached 56 shops

शहर में 1 मार्च से शुरू हो रही इंडिया ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं. इसकी प्रैक्टिस भी शुरू होगी. राहुल द्रविड़ जब इंदौर पहुंचे तो वो अपने आपको 56 दुकान जाने से रोक नहीं पाए और यहां पहुंच कर पोहे जलेबी का लुत्फ उठाए.

Indore Rahul Dravid reached 56 shops
इंदौर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम

By

Published : Feb 26, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 5:36 PM IST

इंदौर। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ इंदौर के पोहा जलेबी का लुत्फ लेने से खुद को रोक नहीं पाए. टीम इंडिया के साथ इंदौर पहुंचे राहुल द्रविड़ 56 दुकान पहुंचे. यहां उन्होंने अन्य खिलाड़ियों के साथ पोहा जलेबी का लुफ्त उठाया. इस दौरान राहुल द्रविड़ के प्रशंसकों ने उनसे मुलाकात की. 56 दुकान के फूड जोन पर राहुल द्रविड़ ने इंदौरी खानपान की जमकर तारीफ की. उनके साथ 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

राहुल द्रविड़ पहुंचे इंदौर 56 दुकान

होल्कर स्टेडियम में होगा मैच:इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहा है. तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 1 मार्च से होगी जो 5 नवंबर तक चलेगा. इधर टेस्ट मैच के लिए अलग-अलग फ्लाइट से आज टीम इंडिया के खिलाड़ी इंदौर पहुंचे. विराट कोहली और शुभम गिल भी इंदौर पहुंचे. कल से सभी खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए आज से प्रैक्टिस भी करेंगे.

खेल जगत से मिलती-जुलती ये खबरें भी जरूर पढ़ें.

इंदौरियों में खासा उत्साह:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंदौर में तैयारियां तेज हो गई हैं. भारतीय और ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी की मेजबानी के लिए इंदौर जिला प्रशासन के साथ शहरवासी करते नजर आ रहे हैं. होल्कर स्टेडियम में होने जा रहे इस मैच की टिकट भी अच्छी-खासी संख्या में बिक चुकी है. इससे साफ है कि इस मैच में दर्शकों का खासा उत्साह देखने को मिलेगा.

Last Updated : Feb 26, 2023, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details