इंदौर।भारत बांग्लादेश मैच के पहले दिन काफी रोमांचभरा नजर आया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 150 रन पर ऑल आउट हो गई, इंडिया ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का विकेठ जल्द खो दिया. पहले दिन का मैच खत्म होने के बाद जब ईटीवी भारत ने दर्शकों से बात की, तो उन्होंने टीम इंडिया के प्रदर्शन से खुशी जताई.
भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच: भारतीय गेदबाजों के नाम रहा पहला दिन, 150 रन पर बांग्लादेश ऑल आउट
इंदौर में भारत बांग्लादेश मैच के पहला दिन के खेल से दर्शक रोमांचित हो गए. जिसके बाद उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की.
भारत बांग्लादेश मैच
दर्शकों ने कहा कि इंडिया टीम ने गेदबाजी में बेहतर प्रदर्शन किया, बल्लेबाजी में भी उन्हें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. दर्शकों का कहना था कि भारत के गेदबाजों ने इस तरह से कहर ढाया कि बांग्लादेश की टीम 200 रन भी नहीं बना सकी. रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को देखने के लिए इंदौर के काफी दर्शक होलकर स्टेडियम पहुंचे, लेकिन जैसे ही रोहित शर्मा आउट हुए, दर्शक धीरे-धीरे निकलते नजर आए. सभी दर्शकों को दूसरे दिन के खेल का इंतजार है.