मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

46 हजार पार सोने का भाव, शादियों के सीजन के कारण और बढ़ सकते हैं दाम

इंदौर जिले के सर्राफा बाजार में आने वाले शादियों के सीजन के चलते सोना और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार की किमत देखते हुए भाव में और भी तेजी आ सकती है.

Rise in the price of gold and silver.
सोना, चांदी के भाव में आई तेजी.

By

Published : Apr 10, 2021, 9:11 AM IST

इंदौर।शादी के सीजन में एक बार फिर सोने की कीमतों में तेजी का असर दिखा रहा है. प्रदेश के सर्राफा बाजारों में 10 ग्राम सोने की कीमत फिर से 46 हजार से ज्यादा हो चुकी है. जबकि चांदी 66 हजार रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. सोने के भाव में अचानक 83 से 100 रुपये तक की तेजी देखी जा रही है. फिलहाल सोने की 10 ग्राम की कीमत 46 हजार 460 प्रति ग्राम है.

और भी बढ़ सकते हैं दाम

दरअसल अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने के भावों को लेकर अभी भी अस्थिरता बनी हुई है. जिसका असर भारत के सर्राफा व्यवसाय पर भी हो रहा है. हालांकि तुलनात्मक रूप से गौर किया जाए तो सोने के 2020 के भाव 56 हजार 200 थे जिसमें अब करीब 11 हजार रुपये की गिरावट देखी जा सकती है. हालांकि आने वाले शादी के सीजन के चलते अगले दो महीने में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत का भाव 45 हजार से बढ़कर करीब 48 हजार तक पहुंच सकता है. वहीं चांदी की कीमत 70 हजार रुपए प्रति किलोग्राम तक होने की संभावना है. इंदौर के सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी के भाव में लगातार तेजी देखी जा रही है, जिसके कारण सोना 46 हजार 590 से लेकर 46 हजार 400 प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है. जबकि चांदी 66 हजार 140 से लेकर 66 हजार 450 तक बिक रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details