इंदौर।दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लाखों रुपए की ठगी की वारदात सामने आई है. पहला मामला शिप्रा थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला के साथ 61 लाख रुपये की ठगी हुई. दूसरा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है, जहां युवक से 11 लाख रुपए की ठग ली गई. दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (fraud in indore)
पहला मामलाः महिला से ठगे 61 लाख रुपये
शिप्रा थाना क्षेत्र में पुलिस ने महिला के साथ ठगी का केस दर्ज किया है. आरोपी ने जमीन का सौदा किया और रुपए ले लिए. इसके बाद रजिस्ट्री नहीं की और न ही रुपए वापस किए. इस पर महिला ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की. पुलिस ने संगीता जैन की शिकायत पर पन्नालाल के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी का प्रकरण दर्ज किया है. आरोपी से पीड़िता ने मांगलिया कि जमीन का सौदा किया था. जमीन के बदले पीड़िता ने आरोपी को थोड़े-थोड़े करके तकरीबन 61 लाख रुपये दे दिए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (property registry in indore)