इंदौर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर आईजी विवेक शर्मा ने शहर का दौरा किया है. इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों के हालतों जायजा लिया. साथ ही पुलिसकर्मियों को मिल रही बुनियादी सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली. इसी कड़ी में इंदौर आईजी विजयनगर क्षेत्र के एक होटल में पहुंचे और पुलिसकर्मियों के रहने की व्यवस्थाओं का मुआयन किया.
आईजी ने पुलिसकर्मियों के ठहरने की जगह का लिया जायजा
पुलिसकर्मियों के आवासीय और बुनियादी सुविधाओं का जायजा लेने के लिए आईजी विवेक शर्मा ने विजयनगर क्षेत्र के एक होटल का जायजा लिया. जिसमें पुलिसकर्मियों को ठहराया गया है.
आईजी विवेक शर्मा
बता दें इंदौर पुलिस के तकरीबन एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी घर को छोड़कर आला अधिकारियों ने जिन जगहों पर व्यवस्था की है वहां पर ठहरे हुए हैं. आईजी विवेक शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई पुलिसकर्मियों ने घर छोड़ दिया और वे होटल और लॉज में रुके हुए हैं. लिहाजा इस दौरान उन्हें किसी तरह की कोई कमी महसूस ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है और लगातार उनसे बात की जा रही है.