मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर से लगातार हो रही देश और दुनिया भर में हाइड्रोक्सी क्लोरीन टेबलेट की सप्लाई - indore airport

कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए उपयोग होने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरीन की आपूर्ति इंदौर से लगातार जारी है. जिसके चलते इंदौर एयरपोर्ट पर भारत सरकार की अनुमति के जरिए लगातार कार्गो विमान की आवाजाही हो रही हैं.

Hydroxy chlorine supply from Indore to the country and worldwide
इंदौर से हो रही देश और दुनिया भर में हाइड्रोक्सी क्लोरीन की सप्लाई

By

Published : Apr 21, 2020, 12:30 AM IST

इंदौर। इंदौर से भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा दुनिया भर में भेजी जा रही कोरोना की वैक्सीन हाइड्रोक्सीक्लोरीन की आपूर्ति लगातार जारी है, जिसके लिए इंदौर एयरपोर्ट पर लगातार कार्गो विमान की आवाजाही भारत सरकार की विशेष अनुमति के जरिए हो रही है. आज फिर अलायंस एयरवेज का एयरक्राफ्ट राहत सामग्री और कोरोना की औषधि लेकर पुणे रवाना हुआ. जबकि एक और विशेष विमान दवाइयां लेकर दिल्ली लौट गया.

दरअसल भारत सरकार और आईसीएमआर के लिए डायग्नोस्टिक किट मास्क और ग्लब्स आदि सामान लेने के लिए एक अन्य कार्गो विमान आज भी इंदौर पहुंचा था. इस विशेष विमान के जरिए 842 किलोग्राम राहत सामग्री दिल्ली भेजी गई. इसी में मध्य प्रदेश सरकार के लिए 67 किलो सामग्री अतिरिक्त तौर पर भेजी गई, इसके अलावा एक अन्य विशेष एयरक्राफ्ट atr-72 से दवाइयां और राहत सामग्री इंदौर पहुंचाई गई.

गौरतलब है कि इंदौर के पीतमपुर और रतलाम में इप्का फार्मा कंपनी द्वारा हाइड्रोक्सीक्लोरीन का निर्माण किया जाता है. यहीं से अमेरिका समेत दक्षिण अफ्रीका और अन्य देशों में कोरोना के लिए फिलहाल सबसे प्रभावी मानी जा रही दवाई निर्यात की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details