इंदौर। पत्नी की प्रताड़नाओं से तंग आकर एक पति ने रेलवे ट्रैक के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली. पति ने किसी तरह का कोई सुसाइट नोट भी नहीं छोड़ा. वहीं परिजनों ने पत्नी पर आरोप लगाए हैं कि वह छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद करती थी, जिसकी वजह से उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
इंदौर: पत्नी से हुए विवाद में पति ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस - पुलिस
पत्नी की प्रताड़नाओं से तंग आकर एक पति ने रेलवे ट्रैक के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली. पति ने किसी तरह का कोई सुसाइट नोट भी नहीं छोड़ा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
ये है पूरा मामला
⦁ इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक पति ने रेलवे ट्रैक के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली.
⦁ पुलिस को सूचना मिली थी कि बाणगंगा रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिली है.
⦁ पुलिस ने जांच की तो युवक चन्दन नगर थाना क्षेत्र का निवासी पाया.
⦁ पति धीरज का उसकी पत्नी सपना से किसी बात को लेकर विवाद हुआ.
⦁ विवाद के बाद पति घर से निकल गया और देर शाम बाणगंगा रेलवे ट्रेक पर उसकी बॉडी मिली.
⦁ परिजनों ने आरोप लगाया कि सपना छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद करती थी.
⦁ धीरज ने किसी तरह का कोई सुसाइट नोट भी नहीं छोड़ा.
⦁ फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर जांच कर रही है.