मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व की बीजेपी सरकार में प्रदेश बना माफियाओं का घर: गृहमंत्री बाला बच्चन - इंदौर

इंदौर में अभियोजन समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे गृहमंत्री बाला बच्चन ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार में पूरा प्रदेश माफियाओं का घर बन गया था.

home minister bala bachchan targets BJP in indore
गृहमंत्री बाला बच्चन

By

Published : Jan 5, 2020, 8:34 PM IST

इंदौर।प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन अभियोजन समिति की बैठक में शामिल होने इंदौर पहुंचे. जहां उन्होंने भू-माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर बीजेपी के रवैए पर निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि सरकार मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में काम कर रही है. अगर कहीं भी किसी को भी लगता है कि गलत कार्रवाई हो रही है, तो उसे चैलेंज करने के लिए उचित फोरम का इस्तेमाल किया जा सकता है.

गृहमंत्री बाला बच्चन ने बीजेपी पर साधा निशाना

गृहमंत्री ने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार के समय इंदौर समेत पूरे प्रदेश माफियाओं का घर बन गया था. अब माफियाओं पर कार्रवाई से बीजेपी बौखलाई हुई है. वहीं कैलाश विजयवर्गीय के आग लगा देने वाले बयान पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री ने कहा कि ये उनके संस्कारों और उनकी संस्कृति और उनकी पार्टी की विचारधारा दर्शाता है.

गृह मंत्री ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. कोई भी जिला हो,अगर जनता की जमीन पर कब्जा किया है उसे सरकार खाली कराकर जनता को न्याय दिलाएगी. गृह मंत्री ने ये भी कहा कि प्रदेश में सीएम कमलनाथ की सरकार है और किसी के साथ भी भेदभाव नहीं करेगी. ना ही किसी के प्रभाव में आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details