मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जगदीश्वरी हार्डिया मौत केस: हिंदू महासभा ने किया प्रदर्शन - इंदौर न्यूज

वेदांता हॉस्पिटल में 24 जुलाई 2020 को जगदीश्वरी हार्डिया की मौत उपचार के दौरान हुई थी. जिस पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था. जिसके चलते कलेक्टर कार्यालय में आज हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. हिंदू महासभा ने प्रशासन से मांग की है कि शहर के वेदांत हॉस्पिटल पर कार्रवाई की जाए.

Hindu Mahasabha protest
हिंदू महासभा ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 3, 2021, 10:32 PM IST

इंदौर।शहर के वेदांता हॉस्पिटल में 24 जुलाई 2020 को जगदीश्वरी हार्डिया की मौत उपचार के दौरान हुई थी. परिजनों ने आरोप लगाया था कि जगदीश्वरी की मौत अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते हुई है. इसी को लेकर परिजनों ने प्रशासन से हॉस्पिटल प्रबंधन और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का कहना है कि जगदीश्वरी की मौत के बाद अब तक परिजनों ने विभिन्न सरकारी अधिकारियों को हॉस्पिटल प्रबंधन पर कार्रवाई के लिए शिकायत की है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसी के चलते आज हिंदू महासभा और परिजनों ने कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन कर जल्द कार्रवाई की मांग की गई है.

कार्रवाई नहीं होने पर जलाएंगे सीएम के पुतले

परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते जगदीश्वरी की मौत हुई है. हॉस्पिटल में इलाज के लिए अच्छी व्यवस्था नहीं है. हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर हर जगह शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई है. अगर आने वाले दिनों में हॉस्पिटल प्रबंधन के जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो जगह-जगह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुतलों का दहन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details