भोपाल। इंदौर-3 से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के मामले में आज भोपाल की विशेष आदालत में सुनवाई पूरी हो चुकी है, कोर्ट ने फिलहाल फैसला सुरक्षित रख लिया है. माना जा रहा है कि शाम तक कोर्ट इस मामले में फैसला सुनाएगी. वहीं विधायक आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ पुलिस ने दो धाराएं 332 और 427 भी बढ़ा दी है.
दो धाराएं जोड़ने के साथ ही आकाश विजयवर्गीय की जमानत पर सुनवाई पूरी, शाम तक कोर्ट सुनाएगी फैसला
इंदौर-3 से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के मामले में आज भोपाल की विशेष आदालत में सुनवाई पूरी हो चुकी है. शाम तक कोर्ट इस मामले में फैसला सुनाएगी.
आकाश विजयवर्गीय के मामले विशेष आदालत में सुनवाई हुई पूरी
332 धारा में किसी भी तरह से समझौता नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही शासन खुद इस पूरे मामले का पक्षकार बन गया है. बता दें कि हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने दो निगम अधिकारियों को बैट से पीटा था, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. आकाश पिछले 5 दिनों से इंदौर जेल में बंद हैं.