मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलवा रहे आधा दर्जन बुकी पुलिस के टारगेट पर - इंदौर में आईपीएल पर सट्टेबाजी

इंदौर में आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलवाया जा रहा है. इस बार ये सट्टेबाजी गुपचुप तरीके से चल रही है. अभी तक पुलिस ने छोटे बुकी ही गिरफ्तार किए हैं. अब क्राइम ब्रांच ने इनके आकाओं को गिरफ्तार करने के लिए टीमें तैयार की है. करीब आधा दर्जन बुकी पुलिस के टारगेट पर हैं. (Half a dozen bookies on target) (Betting on IPL matches in Indore)

इंदौर में आईपीएल मैचों पर सट्टा
Indore Police compaign against bookies

By

Published : Apr 18, 2022, 3:49 PM IST

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले बुकी के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. पिछले दिनों भी कई ऐसे बुकी को पुलिस द्वारा अपनी गिरफ्त में लिया गया है. आने वाले दिनों में पुलिस ने ऐसे बुकियों की एक लिस्ट बनाई है और उसी के आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. ऐसे लोगों पर निगाह रख उनके गिरफ्तार भी किए जाने की बात पुलिस कह रही है.

अभी तक चार सटोरिए पकड़े :आईपीएल शुरू होते ही शहर में क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरिए सक्रिय हो गए हैं. लेकिन सभी बड़े बुकी शहर से बाहर बैठे हैं. क्राइम ब्रांच को ऐसे आधा दर्जन बुकियों की जानकारी लगी है. अब ये क्राइम ब्रांच के रडार पर हैं. आईपीएल का नया सीजन शुरू होने के बाद से ही कई सटोरिये शहर में सक्रिय हैं. क्राइम ब्रांच अब तक साथ चार स्थानों पर छापा मारकर सटोरियों को पकड़ चुकी है. लेकिन अभी तक कोई बड़ा बुकी पुलिस के हाथ नहीं आया है. बताते हैं कि एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगणकर को पता चला है कि आधा दर्जन बड़े सटोरिए अपने एजेंटों के माध्यम से शहर में क्रिकेट का सट्टा खिलवा रहे हैं. यह सभी शहर से बाहर बैठकर मॉनिटरिंग करते हैं. इनमें से एक तो दुबई में बैठा है, जबकि उसका एक एजेंट मुंबई से कंट्रोल कर रहा है.

इंदौर में पांच तस्कर गिरफ्तार, 3 किलोग्राम सोने की छड़ें बरामद, कीमत डेढ़ करोड़ से ऊपर

पुलिस को बुकी के बारे में मिलीं अहम जानकारियां :पुलिस को इनके बारे में भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. इसी आधार पर आधा दर्जन बड़े बुकी क्राइम ब्रांच के रडार पर हैं. उनको पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई हैं, जो उनकी रोज की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. पुलिस का कहना है कि छोटे सटोरिए तो लगातार पकड़े जा रहे हैं. बड़ों को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है. जल्दी कुछ बड़े बुकी तक पहुंचेंगे. पुलिस के अनुसार आईपीएल शुरू होने के पहले ही कई सटोरियों ने इंदौर में किराए के मकान लिए हैं. वहां से सट्टा चलाते हैं. कुछ लोग पकड़े गए हैं. इनकी थाना स्तर पर निगरानी रखी जा रही है. बता दें कि आजकल आईपीएल पर सट्टा ऑनलाइन संचालित किया जाता है. जिस कारण कोई भी व्यक्ति आसानी से सट्टे को संचालित कर सकता है. पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे बुकी को गिरफ्तार किया था, जिसे लिंक के माध्यम से संचालित किया था. (Half a dozen bookies on target) (Betting on IPL matches in Indore)

ABOUT THE AUTHOR

...view details