इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले बुकी के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. पिछले दिनों भी कई ऐसे बुकी को पुलिस द्वारा अपनी गिरफ्त में लिया गया है. आने वाले दिनों में पुलिस ने ऐसे बुकियों की एक लिस्ट बनाई है और उसी के आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. ऐसे लोगों पर निगाह रख उनके गिरफ्तार भी किए जाने की बात पुलिस कह रही है.
अभी तक चार सटोरिए पकड़े :आईपीएल शुरू होते ही शहर में क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरिए सक्रिय हो गए हैं. लेकिन सभी बड़े बुकी शहर से बाहर बैठे हैं. क्राइम ब्रांच को ऐसे आधा दर्जन बुकियों की जानकारी लगी है. अब ये क्राइम ब्रांच के रडार पर हैं. आईपीएल का नया सीजन शुरू होने के बाद से ही कई सटोरिये शहर में सक्रिय हैं. क्राइम ब्रांच अब तक साथ चार स्थानों पर छापा मारकर सटोरियों को पकड़ चुकी है. लेकिन अभी तक कोई बड़ा बुकी पुलिस के हाथ नहीं आया है. बताते हैं कि एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगणकर को पता चला है कि आधा दर्जन बड़े सटोरिए अपने एजेंटों के माध्यम से शहर में क्रिकेट का सट्टा खिलवा रहे हैं. यह सभी शहर से बाहर बैठकर मॉनिटरिंग करते हैं. इनमें से एक तो दुबई में बैठा है, जबकि उसका एक एजेंट मुंबई से कंट्रोल कर रहा है.