इंदौर। चुनावी मौसम में बीजेपी के लिए 'मैं भी चौकीदार' कैंपनिंग अब शादी के मंडप तक पहुंच गया है. फेसबुक और ट्वीटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लिखने वाले बीजेपी समर्थकों को इंदौर के इस युवक ने पीछे छोड़ दिया.
इंदौर: शादी में दूल्हे ने अपने हाथों पर मेंहदी से लिखवाया 'मैं भी चौकीदार', देखें वीडियो - एमपी न्यूज
चुनावी मौसम में बीजेपी के लिए 'मैं भी चौकीदार' कैंपनिंग अब शादी के मंडप तक पहुंच गया है. इंदौर में एक दूल्हे ने पीएम मोदी के प्रति अपनी दिवानगी दिखाते हुए अपने हाथों में मेंहदी से मैं भी चौकीदार लिखवा लिया है.
दरअसल इस युवक ने अपनी शादी के दौरान मेहंदी से हाथों पर 'मैं भी चौकीदार' लिखवाकर पीएम मोदी के इस कैंपेन का सपोर्ट किया.साथ ही अपने कार्ड पर लिखवाया है कि 'मैं भी चौकीदार हूं'. इस कार्ड को वायरल करने के बाद मेंहदी की रस्म का मौका आया. इसके बाद सतीश ने अपने हाथों पर कमल का फूल और मैं भी चौकीदार के कैंपेन को अपने हाथों पर मंडवा लिया.
अब सतीश बैरागी के शादी के कार्ड के साथ हाथों की मेहंदी भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. गौरतलब है पिछले दिनों भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां एक युवक ने अपने हाथों पर दुल्हन प्रेम से ज्यादा 'मोदी अगेन' लिखवा कर सबको चौंका दिया था.